IMD Weather Update – इन 26 राज्यो में तूफान के कारण हो सकती है भारी बारिश, बिगड़ सकता है मौसम
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली– IMD Weather Update भारत देश मे पिछले लंबे से बारिश आंधी ने तबाही मचा रखी है कहीं-कहीं भारी ओलावृष्टि भी हुई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है और फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। उसके बाद अब किसानों के ऊपर एक और समस्या मर्डर आ रही है। समुद्र में उठ रहे तूफान के कारण 26 राज्यो में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है।
यह भी पढ़े – Food Department – खाद्य सुरक्षा योजना का इन लोगो को मिलेगा लाभ , देखे पात्रता और दस्तावेज
IMD Weather Update
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवर्ती तूफान आने की संभावना है जैसे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चार प्रकार का मौसम में एक्टिवेट है जिसमें कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है और चक्रवात आने पर और भी भारी बारिश की संभावना है मौसम विभाग के अनुसार 9 जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी है।
यह भी पढ़े – Fake SI 2021 – फर्जी परीक्षा देकर बने सब इंस्पेक्टर की हुई केतली गर्म, 40 विधार्थियों का नाम हाजिर कार्यवाही जारी
IMD Weather Update
- बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया चक्रवर्ती तूफान बन गया है।
- पूरी और पश्चिम की हवाएं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में जा रही है।
- मानसून वर्तमान में जैसलमेर देश अहमदाबाद छत्तीसगढ़ से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है।
- दक्षिणी पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा का भारी चक्रवात बना हुआ है।
- ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हवा का दबाव कम होने के कारण मानसून कमजोर दिख रहा है।
- छत्तीसगढ़ पर भी मानसून परी दिख रहा है भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़े – PTET 2024 – VMOU कोटा करवा रहा है पीटीईटी ऑनलाइन आवेदन शुरू , अंतिम तिथि 31 मार्च
IMD Weather Update
इंदौर बड़वानी हरदा सीहोर रतलाम कटवा बुरहानपुर और धार जिले में भारी बारिश की संभावना है ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
जबकि जबलपुर सिवनी आगरा नीमच मंदसौर गुना शाजापुर देवास उज्जैन बैतूल झाबुआ नर्मदापुरम बालाघाट मंडला जबलपुर और सिवनी में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
One Comment