IMD Alert: राजस्थान के इन 3 जिलों में तेज हवा के साथ जमकर होगी बरसात, मौसम विभाग ने सतर्क रहने के दिए निर्देश
IMD Alert: राजस्थान के कई इलाकों में बरसात का दौर लगातार जारी है. अज राजस्थान के किसी जिले में मौसम विभाग ने रेड अथवा येलो अलर्ट जारी नहीं किया है. मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों के लिए आज बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले काफी लम्बे समय से राजस्थान भर में बारिश का एक लम्बा दौर चला है जिस वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है.
हालांकि, अब थोड़ी बारिश से राहत जरुर मिली है. मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश व तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 11 जिलों में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर,झुंझुनू समेत कई जिले शामिल है. प्रदेश के 3 सीमावर्ती जिलों बाड़मेर, जालौर और जैसलमेर में भारी बारिश व 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के चलते इन जिले के तमाम बड़े अफसरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
1 सितम्बर से एक्टिव होगा मानसून सिस्टम
प्रदेश में अगले दो दिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश को छोड़कर अधिकतर जगहों पर मौसम साफ़ रहेगा व धुप भी खिलेगी. अगले महीने 1 सितंबर से प्रदेश में एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिवेट होगा. इसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश व तेज हवाओं का दौर चल सकता है.
जानकारी के लिए बता दे कि राज्य में अब तक 52 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है. 27 अगस्त तक सामान्य बारिश 357.6 MM होती है, जो इस बार 542.5 MM है। जो इस बार 52 प्रतिशत ज्यादा है।
माउंट आबू हो रही सर्वाधिक बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आखिरी 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश सिरोही जिले के माउंट आबू में 51 MM दर्ज की गई है. इसके अलावा, अलवर जिले में 37MM, बाड़मेर के गुडामालानी हल्के में 33,वेंजा (डूंगरपुर) में 36 व उदयपुर के सलुम्बर हलके में 30MM बारिश दर्ज की गई है. वहीँ जालौर, जैसलमेर, जोधपुर समेत कई जिलों में अल्कि मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
Bahut Aacha hai