मौसम

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में के इन 13 जिलों में इस दिन से शुरू होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Alert: पिछले कई दिनों से प्रदेश में चल रहा बारिश का दौर आज थम सा गया. बाड़मेर, जयपुर, सीकर सहित प्रदेश के कई जिलों में आज तेज धुप खिली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल राजस्थान में मानसून का असर कम हो गया है.

हालांकि नया मानसून एक्टिव होने से 1 सितम्बर को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है वहीँ उससे ठीक अगले दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश में बढ़ा बारिश का प्रतिशतRajasthan Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega

प्रदेश में अब तक सामान्य से 52 फ़ीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. राजस्थान में 1 जून से 28 अगस्त तक 361.3MM औसत बरसात हुई है. जबकि इस सीजन में अब तक कुल 549.9MM बारिश हो चुकी है.

2 सितम्बर को असर दिखाएगा मानसून का नया सिस्टमRajasthan Mausam Alert

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया मानसून सिस्टम क्रिएट हुआ है जो पश्चिम दिशा की और बढ़त बनाए हुए है व इसके राजस्थान में पहुँचने की संभावना 2 सितम्बर तक जताई जा रही है.

आज इन जिलों में हो सकती है बारिशRajasthan Me Barish Kab Hogi

राजस्थान मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जिलों में बिजली गिरने व मेघगर्जन को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर आदि शामिल है. मौसम विभाग ने इस अलर्ट को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए है.

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button