राजस्थान

Rajasthan Roadways –  राजस्थानी यात्रियों को मिली बड़ी सौगात इन रुटो में चलेगी 5 हजार बसें, यहाँ बनेगा नया बस स्टेंड 

Rajasthan Roadways

Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली -Rajasthan Roadways राजस्थान में रोडवेज बसों में यात्रा करने वालो को जल्दी ही मिलेगी राहत सरकार की और से चलाई जाएगी 5 हजार नई बसे,  सन 2026 तक सरकार 5 हजार बसों का संचालन करने की योजना बना ली है | जिससे यात्रियों को सुविधाजनक और बेहतर लाभ मिलेगा |Rajasthan Roadways

Rajasthan Roadways इसी के साथ अजमेर ,भरतपुर ,उदयपुर , बूंदी समेत 8 जिलो में आधुनिक सुविधाओं के साथ बस स्टेंड बनाए जाएगे | जिससे यात्रियों के लिए यात्रा आरामदायक होगी | 

Rajasthan Roadways खाली पड़ी जमींन पर सरकार रोडवेज के लिए नए बस स्टेंड , पेंट्रोल पम्प भी बनाएगी जिससे राजस्थान रोडवेज के साथ साथ यात्रियों को भी बुनियादी सुविधा मिलेगी और रोडवेज की सेवा भी मजबूत होगी |Rajasthan Roadways

अगर आप भी राजस्थान के रहने वाले है तोआपके लिए यह खबर बेहतर साबित होने वाली है | राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए सरकार की और से यह ठोस कदम उठाया जा रहा है |   

जल्दी ही रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ने वाली है जिससे यात्रियों का बिना इन्तजार किए अपने लक्ष्य तक पहुचाया जाएगा | राजस्थान रोडवेज की इन बसों से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरो को भारी इजाफा मिलाने वाला है | जो कम समय में साइड पर और शाम को साइड से घर तक  पहुच सकेगे | 

Rajasthan Roadways यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रोडवेज आधुनिक सुविधाओं जनित 8 जिलो में नया बस स्टेंडो का भी निर्माण करवाने जा रही है | जिसके लिए भी काम बड़ी तेजी से शुरू होने जा रहा है | 

रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रोडवेज के पास फिलहाल 3500 बसे ही है | जिसको बढ़ाकर सरकार अब 5 हजार करने जा रही है | Rajasthan Roadways

प्रदेश में भरतपुर अजमेर उदयपुर बूंदी बीकानेर ब्यावर चितोंडगढ़ और भीलवाड़ा जिलो में आधुनिक सुविधाओं से जनित बस स्टेंड बनाए जाएगे | यह बस स्टेंस बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर  मोंडल पर विकसित किये जाएगे | जिससे यात्रियों कम समय में बेहतर सुविधा मिलेगी |   Rajasthan Roadways

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button