Rajasthan New District: राजस्थान के ये 17 नए जिले हो सकते है रद्द, जानिए ताजा अपडेट
Seen Media, Jaipur, Rajasthan New District: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान में बनाए गए 17 नए जिलों के भविष्य अब भजनलाल सरकार की कैबिनेट के हाथों में है. अब इन जिलों को बरकरार रखना है या तोड़ना है ये फैसला कैबिनेट पर निर्भर करता है. Ex. IAS ललित पंवार की अध्यक्षता में बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी ने नए जिलों की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट सरकार तक पहुंचा दी है. इस रिपोर्ट पर बहस के लिए कल एक सब कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है जिसमे नए नवेले जिलों को लेकर फैसला आ सकता है.
Table of Contents
कल रखी गई है बैठक– Rajasthan New District
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनायी गई यह कमेटी 17 नए ज़िलों के भविष्य का फ़ैसला करेगी. इन नए जिलों पर चर्चा के लिए कल एक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कौनसे नए जिलों को यथावत रखना है या मर्ज करना है इसको लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी. बैठक के बाद ये कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपेगी. इसी आधार पर मुख्यमंत्री नए जिलों के आगामी भविष्य पर फैसला करेंगे. इस कमेटी की मीटिंग में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के शामिल होने की सुचना सामने आई है.
अन्य राज्यों के नए जिलों पर भी होगा मंथन- Rajasthan New District
दरअसल, यह कमेटी देश के अन्य राज्यों में नए जिलों के गठन पर मंथन व चर्चा करेगी. कमेटी ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में नए जिलों के गठन के पैरामीटर पर विस्तृत अध्ययन किया है.इससे कमेटी यह फैसला आसानी से कर पाएगी कि कौनसे जिलों को यथावत रखना है और कौनसे जिलों को वापस मर्ज करना है. इसके अलावा संचार साधनों व सांस्कृतिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भी विस्तृत चर्चा की बात सामने आई है.
चुनाव को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण है ये रिपोर्ट- Rajasthan New District
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दूदू मालपुरा जैसे ज़िलों के सीमांकन में बदलाव करने का प्रयास किया जा सकता है. इसके अलावा जयपुर और जोधपुर (Jaipur And Jodhpur New Districts) के दो हिस्सों की बजाय एक करने का सुझाव भी कमेटी दे सकती है. कमेटी की यह रिपोर्ट आने वाले समय में उपचुनाव निकाय और पंचायत चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण होगी.
पंचायत चुनाव कब तक होगा और नगर पालिका नगर परिषद ब्लॉक मेंबर पेरधान के चुनाव कब तक होगा कोंसे महीने में होगा