राजस्थान

Mining Mafia – अवैध खनन पर भारी कार्यवाही 4 जेसीबी सहित 90 वाहन जब्त , जाने पूरी खबर 

ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking News –  Mining Mafia राजस्थान में पिछले लम्बे समय से खनन पर रोक लगा रखी है, लोगो के लिए की भारी जरुरत को देखते हुए खनन  माफियो द्वारा अवैध खनन करके मार्केट में भारी दामो में बेच कर मोटा मुनाफ़ा खा रहे है |  पुलिस की और से अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पिछले 24 घंटो में 90 से अधिक वाहन जब्त किए जा चुके है जिसमे 4 जेसीबी भी शामिल है | Mining Mafia

प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्यवाही जयपुर में की गई | ME टीम के द्वारा जयपुर में 23 कार्यवाही की गई|  माइंस के निदेशक दीपक तंवर ने बताया की प्रदेश में चल रहे बजरी के अवैध खनन के अंतर्गत जयपुर पुलिस ने जेसीबी सहित 23 वाहनों को जब्त कर जयपुर के सम्बंधित थानों को सुपुर्द किए गए | मेसेनरी स्टोन का परिवहन करती 17 ट्रोली भाकरी बस्सी से जब्त करके पुलिस को सुपुर्द किया | Mining Mafia

अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर के निर्देशानुसार अलग अलग टीमो का गठन करके गंगापुर, लिलोद, मांडलगढ़, सलुम्बर, कोटरी, रेलमगरा, कुथाडा व नाथद्वारा में अवैध खनन के 13 प्रकरणों के खिलाफ कार्यावाही की जिसमे अवैध खनन के 4, निर्मम के 7, भंडारण के 2 प्रकरण शामिल है | विभाग के द्वारा इन सभी प्रकरणों में 427 टन अवैध खनिज भंडारण व 19 लाख से ज्यादा की राशि भी वसूल की गई |

Mining Mafia तंवर साब ने बताया की फिल्ड अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यालय पर हो रहे अवैध खनन निर्गमन और भंडारण के विरुद्ध कार्यावाही के लिए कुल 6 टीमो का गठन कर बोर्डर के स्थानों में निगरानी रखने के निर्देश दिया गया | 1 मार्च से 5 मार्च की अवधि के दौरान कुल 110 प्रकरण में एक करोड़ की शास्ति पारोपित करने के साथ ही 66 लाख 95 हजार रूपए की वसूली की जा चुकी है |  Mining Mafia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button