किसान समाचार

जैसलमेर मौसम – आज शाम तक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने किया अलर्ट, पढ़े पूरी खबर

Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – जैसलमेर मौसम – जैसलमेर में सोमवार को आसमान में अचानक बादल छाने से मौसम में बदलाव आया। बादलों की आवक से मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से बदलाव आया है। इससे हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि ये मौसम आज ही रहेगा, कल से मौसमा केसाफ़ होने की संभावना है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मौसम में आए बदलाव से जीरा व ईसबगोल की खेती करने वाले किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। सोमवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिससे बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़े – Roadways Fare – रोडवेज बसों में यात्रा करने वालो के लिए खुशखबरी, किराए में मिलेगी भारी छुट

जैसलमेर मौसम


मौसम विभाग के अनुसार बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि बारिश से जीरा व ईसबगोल की फसलों को नुकसान होने की संभावना है। पिछले दिनों चली आंधी व बारिश से जिले के फतेहगढ़ इलाके में जीरा फसल को काफी नुकसान हुआ था। अन्य इलाकों में फसलें बच गई थी। लेकिन इस बार जिले भर में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में जीरा व ईसबगोल की पकाव स्थिति पर आई फसलें चौपट हो सकती है।

यह भी पढ़े – राजस्थान रोडवेज फ्री यात्रा पास – घर बैठे मोबाइल से बनाए फ्री यात्रा पास , जाने पूरा प्रोसेस

जैसलमेर मौसम

पिछले कुछ दिनों से दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिन में तेज धूप भी खिल रही है। गर्मी का असर इतना है कि लोगों को दिन में जैकेट व गर्म कपड़े उतारने पड़ रहे है। रविवार को दिन भर हल्के बादल छाए रहे। वहीं रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हुई। जिससे रात में सर्दी का असर बढ़ गया अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के तापमान में 18 डिग्री का अंतर रहा। वहीं सोमवार को अचानक बादलों के आने से मौसम में ठंडक घुल गई।

यह भी पढ़े – RSRTC NEWS – राजस्थान रोडवेज की 428 नई बसों से जोड़ेगी 2700 गांव, देखे बसों का रूट और गांव का नाम

जैसलमेर मौसम

जिले में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। कृषि मौसम वैज्ञानिक गालव ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हालांकि यह हल्के प्रभाव का होने के कारण जल्दी ही इसका असर भी खत्म हो जाएगा। मंगलवार से मौसम सामान्य हो जाएगा। इस सिस्टम के कारण दिन व रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। जिससे दिन में पड़ने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं दो दिन बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Back to top button