शिक्षा

RSMSSB Exam Calendar – राजस्थान पशु परिचक सहित 11165 पदों की भर्ती परीक्षा की तिथि जारी

Seen Media नई दिल्ली – RSMSSB Exam Calendar – RSMSSB ने हाल ही में 7 भर्तियों की परीक्षा की तारीख जारी की है जिसमें पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की परीक्षा तिथि 22 जून को होगी और बाकी बहुत सारी भर्तियों की परीक्षा तिथि इस आर्टिकल में नीचे आपको पढ़ने को मिलेगी।

हाल ही में राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड 7 भारतीयों की परीक्षाओं की टीचर जारी कर दी है ।
1. जिसमें पर्यवेक्षक (महिला)आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की परीक्षा 22 जून को होगी।
2. पर्यवेक्षक( महिला ) सीधी भर्ती 13 जुलाई को होगी।
3. पर्यवेक्षक( महिला अधिकारिता ) भर्ती परीक्षा जुलाई को होगी।


4. छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सीधी भर्ती परीक्षा 28 जुलाई को होगी।
5. छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा की फरवरी महीने में होने की संभावना है।
6. लिपिक ग्रेड 2 कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा 11 अगस्त को होगी
7. राजस्थान पशु परीक्षक भर्ती परीक्षा 21 से 24 सितंबर के बीच होगी।

यह भी पढ़े – New Scheme – सरकार के साथ में बदले इन 5 योजनाओ के नाम, अब चलेगी यह नई योजना

RSMSSB Exam Calendar

एलडीसी पद – 4197


पर्यवेक्षक (महिला) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- 202 पद
छात्रावास अधीक्षक- 112 पद
पर्यवेक्षक (महिला अधिकारी) – 176 पद


पर्यवेक्षक (महिला ) – 209 पद
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 – 3351 पद
राजस्थान पशु परीक्षक भर्ती – 5938 पद

यह भी पढ़े – Gold Rate 2024 – बसंत पंचमी के दिन 7वें आसमान से गिरे सोने के भाव मात्र 35 हजार में मिल रहा है सोना

RSMSSB Exam Calendar

हाल ही में ऑनलाइन आवेदन शुरू भर्तियां


एलडीसी क्लर्क जूनियर अस्सिटेंट –

पद- 4197
आयु
– 18 से 40 वर्ष
योग्यता – 12 वी पास,ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स

चयन – सीईटी कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
आवेदन – 20 फरवरी से 20 मार्च तक

छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- 2
पद
– 3351
आयु – 21 से 40 वर्ष
योग्यता – स्नातक
चयन– सीईटी कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
आवेदन– 17 फरवरी से 17 मार्च तक

यह भी पढ़े – NHAI Rules 2024 – हाइवे से इतनी दुरी तक खरीदी है जमींन तो आज ही बेच दे नही तो जमींन पर होगा सरकार का कब्जा

RSMSSB Exam Calendar

पर्यवेक्षक (महिला)
पद
– 209
आयु– 18 से 40 वर्ष
योग्यता – किसी भी विषय में स्नातक डोएक ओ लेवल कोर्स या समक्ष कंप्यूटर कोर्स।
आवेदन – 21 फरवरी से 21 मार्च 2024

पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
पद
– 176
आयु– 18 से 40 वर्ष
योग्यता– किसी भी विषय में स्नातक
चयन– सीईटी कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
आवेदन– 15 फरवरी से 15 मार्च 2024

छात्रावास अधीक्षक
पद
– 112
आयु– 18 से 40 वर्ष
योग्यता– 12वीं पास कंप्यूटर कोर्स या समकक्ष कंप्यूटर कोर्स
चयन– सीईटी कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
आवेदन – 20 फरवरी 20 मार्च 2024

पर्यवेक्षक (महिला) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
पद
– 202
योग्यता– किसी भी विषय में स्नातक, ओ लेवल कोर्स या समकक्ष कम्प्यूटर कोर्स
चयन- सीईटी कोर से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
आवेदन – 21 फरवरी से 21 मार्च 2024

Join Wtsp Group- यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button