ब्रेकिंग न्यूज

VMOU BED Admission Form 2024: घर बैठे करे Bed कोर्स VMOU कोटा करवा रहा है फ्री मे BED

Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – VMOU BED Admission Form 2024 एडमिशन फॉर्म शुरू होने की सूचना आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी गई है।

इस कॉलेज के माध्यम से अभ्यर्थी बिना कॉलेज जाए बीएड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

यानी इस कोर्स को करने के दौरान अभ्यर्थी को कॉलेज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जो उम्मीदवार नियमित रूप से कॉलेज नहीं जा सकते वह घर बैठे इस कोर्स के माध्यम से बी.ए की डिग्री कर सकते हैं।

VMOU BED Admission Form 2024

यह भी पढे – PM सम्मान निधि- किसानों में नही खुशी का ठिकाना 16वीं किस्त के 4 हजार की तिथि जारी, यहां देखे स्टेटस

इसके अलावा कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप दी जा रही है।

वीएमयू b.ed के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से मांगे गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन फार्म 13 जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं।

जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 रखी गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 कर दी गई है।

यह अभ्यर्थी इस तिथि को ध्यान में रखकर बीएड कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी के लिए किसी भी प्रकार का आयु सीमा से संबंधित प्रावधान नहीं रखा गया है।

इसलिए किसी भी आयु का अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरकर b.ed डिग्री प्राप्त कर सकता है।

VMOU BED Admission Form 2024

यह भी पढ़े – Free Silai Machine 2024: महिलाओं को मिलेगी नि: शुल्क सिलाई मशीन और ट्रेनिंग, जल्दी भरे यह फॉर्म

एडमिशन पाठ्यक्रम शुल्क

वीएमओयू b.ed एडमिशन पाठ्यक्रम के लिए शुल्क इस प्रकार रखा गया हैः-

एडमिशन होने के बाद प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए आवेदन शुल्क 26880 रुपए रखा गया है।

यानी प्रथम प्रथम वर्ष के लिए 26880 रुपए और द्वितीय वर्ष के लिए बीच 26880 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

VMOU BED Admission Form 2024

यह भी पढ़े – Pentrol Diesel Rate 2024- डीजल 5 और पेंट्रोल 8 रुपए सस्ता देखे आज का ताजा भाव

आवश्यक दस्तावेज

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए:-

• मूल निवास प्रमाण पत्र

• बीएसटीसी मार्कशीट

• 10वीं और 12वीं कक्षा की अंक तालिका

• स्नातक डिग्री मार्कशीट

VMOU BED Admission Form 2024

यह भी पढ़े – केंद्र EWS आरक्षण 2024- केंद्र में EWS आरक्षण को लेकर राठौड़ ने लगाईं फटकार, दी खुली चेतावनी

• जाति प्रमाण पत्र

• शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र

• एवं जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता हो।

इसके अलावा विस्तृत एवं डिटेल जानकारी के लिए नोटिस पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है।

एवं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक भी पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।

पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से व्यक्ति अपना ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।

Join Wtsp Group- यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Back to top button