Uko Bank : यूको बैंक में हुई धोखाधड़ी में अब तक 320 करोड़ की हो चुकी है रिकवरी, इन लोगो को होगा आजीवन कारावास
Uko Bank
Seen media digital desk नई दिल्ली – Uko Bank सीबीआई ने यूको बैंक के पूर्व सीएमडी अरुण कौल और अन्य के खिलाफ बैंक से 621 करोड़ रुपये की कथित रूप से धोखाधड़ी करने के लिए मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी इस सिलसिले में 10 स्थानों पर छापेमारी कर रही है जिसमें से 8 दिल्ली में और दो मुंबई में हैं। Uko Bank
सीबीआई ने यूको बैंक के पूर्व सीएमडी अरुण कौल और अन्य के खिलाफ बैंक से 621 करोड़ रुपये की कथित रूप से धोखाधड़ी करने के लिए मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी इस सिलसिले में 10 स्थानों पर छापेमारी कर रही है जिसमें से 8 दिल्ली में और दो मुंबई में हैं।
Uko Bank
आरोप है कि आरोपी व्यक्तियों ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत बैंक ऋण की हेराफेरी करके यूको बैंक से करीब 621 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।
यह भी पढ़े – आज का राशिफल – आज मंगलवार के दिन हनुमानजी हुए खुश मिथुन कर्क समेत इन राशियों पर होगी अति कृपा
अधिकारियों ने बताया किकौल के अलावा सीबीआई ने एरा इंजिनियरिंग इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (मेसर्स ईईआईएल), उसके सीएमडी हेम सिंह भराना,
दो चार्टर्ड अकाउंटेंट (पंकज जैन और वंदना शारदा), मेसर्स अलटियस फिन्सर्व प्राइवेट लिमिटेड के पवन बंसल और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।