ब्रेकिंग न्यूज

Train Rules – AC स्लीपर कोच में यात्रा के नियम में भारी बदलाव मामूली चुक आपको भेज देगी जेल

Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – Train Rules -भारतीय रेलवे एक यात्रा करने का सबसे बड़ा संसाधन है लोग ट्रेन में सफर करना बहुत ही ज्यादा लाइक करते हैं क्योंकि ट्रेन में सफर आरामदायक और सुरक्षित होता है ज्यादा दूरी पर यात्रा करने के लिए लोग ट्रेन का ही चयन करते हैं

अधिकतर लोग लंबी दूरी तय करने के लिए ट्रेन में ऐसी और स्लीपर देबो में टिकट बुक करवा लेते हैं रेलवे की ऐसी और स्लीपर कोर्स की टिकटों को लेकर भारतीय रेल मंत्रालय ने हाल ही में एक नया नियम जारी किया है।

अगर आप भी रेल में सफर करते हैं तो यह नियम आपके लिए बहुत ही लाभदायक है अगर आप इस नियम की पालना नहीं करते हैं तो रेलवे विभाग आपके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही या आपको जेल भेज सकता है।

यह भी पढ़े – Airtel Yearly Recharge Plan- एयरटेल के 150 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड डाटा और कॉल

Train Rules

आप भी ज्यादातर ट्रेन में सफर करते होंगे कई बार अकेले जाते हैं तो कई बार दोस्त और फैमिली के साथ में भी ऐसे में मौज मस्ती करते हुए टाइम कट जाता है लेकिन आपको बता दे की मौज मस्ती और सोने का रेलवे ने नया नियम बना दिया है।

इस नियम के अनुसार रेल में यात्रा नहीं करने पर रेलवे विभाग आपके ऊपर बारिश जुर्माना लगा सकता है। तो दोस्तों अगर आपको भी ट्रेन में यात्रा करने का बहुत बड़ा शौक है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

कई बार ट्रेन में पसंद के अनुसार सिटी भी नहीं मिलती है क्योंकि रेलवे के पास सीमित सीट होती है कई बार मिडिल भारत पर सोने को लेकर विवाद भी हो जाता है।

यह भी पढ़े – BOB Parsnal Loan- बैंक ऑफ़ बड़ोदा दे रही है घर बैठे 10 लाख लोन बिना डॉक्यूमेंट, ऐसे करे आवेदन

Train Rules

ऐसे में यह जाना जरूरी है की यात्रा के समय कि नियमों का पालन करना चाहिए ऐसे रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं तो बिना नियम के सफल नहीं कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारतीय यात्री को यात्रा का अच्छा अनुभव मिल सके और रेल नेटवर्क अच्छी तरह से कम करें इसके तहत रात को तेज आवाज में बात करना शोर मचाना गाना बजाना गाना अब यात्रियों को बहुत ही महंगा पड़ेगा रेलवे कैसे नए नियम को नहीं करने पर रेल मंत्रालय के द्वारा आपको जेल की सजा भी हो सकती है।

भारतीय रेलवे के द्वारा हाल ही में जारी किए गए इस नियम में पहले यात्री ट्रेन के अंदर 9 घंटे तक सो सकते थे लेकिन अभी यह समय घटकर 8 घंटे कर दिया है पहले यात्रियों को ऐसी कॉच में रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सोने की अनुमति थी ।

लेकिन रेलवे की तरफ से बदल गए नियम के अनुसार अब रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ही सो सकेंगे यानी अब सोने का समय 8 घंटे ही रेलवे ने फिक्स कर दिया है।

यह भी पढ़े – VMOU BED Admission Form 2024: घर बैठे करे Bed कोर्स VMOU कोटा करवा रहा है फ्री मे BED

Train Rules

सरकार के नए नियम में यह सभी बदलाव उन रेल ट्रेनों में हुआ है जिसमें भेजता हो और यात्री यात्रा करते हैं तो सोने के नए नियम के पालन करना होगा इसके अलावा ट्रेन में सफर किधर आने के रात के सीट पर कोई दूसरा आदमी आकर बैठता है तो आपसे मना कर सकती है या कोई दूसरा आदमी नहीं बैठ सकता है।

कोई भी यात्री अपनी सीट दिव्या कोर्स में तेज आवाज से बात करता है या बिना एयरफोन लगे तेजी से गाना बजता है यह बिल्कुल नहीं कर सकते हैं इसके ऊपर रेलवे विभाग ने पूरी तरह से रोक लगा दी है आप ट्रेन के अंदर रात के समय में ज्यादा आवाज या लाउडस्पीकर में गाना नहीं बजा सकते हैं।

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Back to top button