ब्रेकिंग न्यूज

Spa Centar : बाड़मेर स्पा सेंटर से लड़की को किडनैप करने शहर से 65KM दूर झाड़ियो में फेका, नामजद आरोपी पर केश दर्ज

Seen Median Digital Desk: नई दिल्ली- Spa Centar Barmer राजस्थान के बाड़मेर में स्पा सेंटर से एक लड़की को किडनैप करने का मामला सामने आया है. एक एसयूवी (SUV) में सवार होकर आए बदमाशों ने बीती रात स्पा सेंटर में तोड़फोड़ कर फायरिंग की. फिर एक युवती को एसयूवी में डालकर ले गए.

करीब 65 किलोमीटर दूर युवती को छोड़कर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना बाड़मेर जिले के रीको थाना क्षेत्र के उतरलाई रोड़ की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.

यह भी पढ़े – OPS Latest Update: पुरानी पेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट ख़ुशी में झूमें कर्मचारी

Spa Centar

घटना की जानकारी मिलते ही रीको थाना पुलिस के साथ एसपी दिगंत आनंद, डीवाईएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्पा सेंटर का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली.

पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले सभी सड़क मार्गों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. इससे डरे बदमाश कुछ घंटों बाद ही युवती को 65 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गए. Spa Centar

बदमाश बोले- हमें सर्विस चाहिए
स्पा के मालिक ने धनंजय ने बताया,”क्रेटा में 2 -3 लोग आए और सर्विस मांगी. मैंने कहा कि यहां केवल मसाज ही होता है तो बदमाश जोर जबरदस्ती करते हुए हाथापाई पर उतर आए.

इसके बाद एक बदमाश कार से पिस्तौल लेकर आया और फायरिंग कर दी.” धनंजय ने आगे बताया कि स्पा सेंटर में एक युवती खाना बना रही थी. बदमाश उसे उठाकर ले गए. युवती बिहार की रहने वाली है.

यह भी पढ़े – LPG Gas Connection ekyc : अब घर बैठे मोबाइल से करे गैस कनेक्शन की EYC, जाने पूरा प्रोसेस

Spa Centar

स्पा सेंटर पर ही गिर गया था बदमाश का फोन
स्पा के मालिक ने धनंजय ने कहा कि वह करीब डेढ़ महीने से स्पा सेंटर संचालित कर रहा है लेकिन पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई. ओनर से हाथापाई के दौरान एक बदमाश का मोबाइल स्पा सेंटर पर ही गिर गया.

बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि युवती को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है. वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Spa Centar

युवती का करवाया जाएगा मेडिकल
बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक, युवती को दस्तयाब कर बाड़मेर लाया गया है.

पुलिस युवती से पूछताछ करने के साथ-साथ मेडिकल और बयान दर्ज करेगी. युवती के बयानों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

Join Wtsp Group- यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button