Smack Smuggler – पति लाता स्मैक और पत्नी पुड़िया बनाकर बेचती, पढ़े पति-पत्नी की रोचक कहानी
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Smack Smuggler – जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ शहर थाना पुलिस रहवासी मकान से अवैध स्मैक बरामद होने के मामले में गिरफ्तार महिला सहित एक अन्य आरोपी पुलिस से पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया की वो स्मैक की अलग अलग पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचते थे। पिछले कई माह से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे थे महिला ने पूछताछ में बताया कि वो पुड़िया बनाकर स्मैक बेचती थी।
Smack Smuggler
गिरफ्तार आरोपी आरोपी महेंद्र ने पूछताछ में बताया की वो अपने भाई नरपत राम से अवैध स्मैक खरीद कर कागज की अलग-अलग पुड़ियों में डालकर प्रति पुड़िया 300 रुपए में बेचता था। इसके लिए घर के बाहर फाटक पर शाम के समय खड़ा हो जाता। यहां से निकलने वाले कमठा श्रमिकों को यह अवैध स्मैक बेचता था।
महिला सुशीला को उसका पति रामनिवास स्मैक लाकर लेता था। जिसे कागज की अलग अलग पुड़ियों में डालकर बेचती थी। उसके कब्जे से स्मैक बेचने से कमाए 50 हजार 300 रुपए भी बरामद किए गए। वहीं दो वाहन भी जब्त किए गए थे।
Smack Smuggler
गिरफ्तार आरोपी कमठा मजदूरों को स्मैक बेचता था।
गिरफ्तार आरोपी कमठा मजदूरों को स्मैक बेचता था।
गौरतला है की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने 19 मार्च को अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए कोसाना गांव में महेंद्र पुत्र ओगड़ राम मेघवाल के रहवासी मकान पर दबिश देकर उसके घर में छुपा कर रखी 18. 36 ग्राम अवैध स्मैक व मुकनाराम विश्नोई निवासी कोसाना के मकान में दबिश देखकर ट्रैक्टर में छिपाकर रखी 25. 84 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की थी। मामले में सुशील पत्नी रामनिवास विश्नोई निवासी कोसाना और महेंद्र पुत्र ओगड़राम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया था।