SI PAPER 2021 – राजस्थान पुलिस SI भर्ती में टॉप रैंक हासिल करने वाले 12 गिरफ्तार, जगदीश ने बताया नाम, पढ़े पूरी खबर
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली– SI PAPER 2021 -राजस्थान में भर्ती परीक्षा पेपर लीक माफिया जगदीश विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक का खुलासा हुआ था। जगदीश विश्नोई ने सब कुछ बता दिया था कि जयपुर की एक निजी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से उसने कैसे और किन किन लोगों के जरिए एसआई भर्ती का पेपर लीक किया था।
स्कूल संचालक राजेश खंडेलवाल सहित कई गुर्गों को एसओजी ने गिरफ्तार किया और फिर बारी आई चयनित सब इंस्पेक्टरों की। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहले एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर पढ़ा, उनकी धरपकड़ शुरू की गई। मार्च में एसओजी ने 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था, जिसमें एसआई भर्ती 2021 का टॉपर नरेश खिलेरी भी शामिल था। अब 11 और थानेदारों को अरेस्ट किया है। इनमें दो महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। यहां तस्वीरों के साथ पढ़ें फर्जीवाड़े से एसआई बनने वालों की जानकारी…
रेंद्र कुमार बगड़िया, निवासी ढाका की ढाणी, पुलिस थाना सदर, तहसील धोद, जिला सीकर (रैंक 3
दिनेश बिश्नोई, निवासी हाउसिंग बोर्ड, कुड़ी भगतासनी, जिला जोधपुर (रैंक 6)
माला राम बिश्नोई, निवासी डोली कला, तहसील कल्याणपुर, जिला बाड़मेर (रैंक 10)
राकेश , निवासी माली गांव, पुलिस थाना बगड़, जिला झुंझुनू (रैंक 13)
सुभाष बिश्नोई, निवासी गुढा विश्नोइयां, जिला जोधपुर (रैंक 28)
अजय बिश्नोई, निवासी विनायकपुरा, भवाद, पुलिस थाना करवड़ जिला जोधपुर (रैंक 55)
जयराम सिंह, निवासी राजपूतों का मोहल्ला, सुरधाना चौहानान, देशनोक जिला बीकानेर (रैंक
मनीष बेनीवाल, निवासी जांगलू, तहसील नोखा, पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर (रैंक 100)
मंजू बिश्नोई, निवासी धोरीमना, जिला बाड़मेर (रैंक 411)
चेतन सिंह मीणा, निवासी अलीनगर जिला टोंक (रैंक 610)
हरखू चौधरी, निवासी भाकरपुरा, चौहटन जिला बाड़मेर (रैंक 1655)
अभिषेक बिश्नोई हाल पुलिस कांस्टेबल, पुलिस थाना सदर बाजार, जोधपुर आयुक्तालय (रैंक 8 लेकिन जॉइन नहीं किया)