ब्रेकिंग न्यूज

Shramik Card Scholarship Form 2024- श्रमिक कार्ड धारक के बच्चो को सरकार देगी 35 हजार ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Seen Media Digital Desk-नई दिल्ली – Shramik Card Scholarship Form 2024 श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना सरकार की ओर से चलाई गई योजना है| इस योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले श्रमिको के बच्चो की पढ़ाई फ्री में हो सके इस लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है। इस योजना में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 35 हजार की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है।

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना 2024 श्रमिक कार्ड रखने वाले श्रमिकों के लिए बहुत ही अच्छी योजना चलाई गई है| जिसके तहत श्रमिक के बच्चों को अब ₹35000 तक की छात्रवृत्ति बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी| यह छात्रवृत्ति श्रमिक के बच्चों को पढ़ाई के दौरान होने वाले खर्च के लिए दिए जा रहे हैं |

यह भी पढ़े – किसान सम्मान निधि की नही मिली 15वी किस्त तो इस नंबर पर संपर्क करे

इस छात्रवृत्ति से श्रमिक का बच्चा अपने जरूरतमंद सामग्री आसानी से खरीद सके और अच्छी पढ़ाई कर सके इस छात्रवृति राशि से श्रमिक के बच्चे अच्छे प्राइवेट और सरकारी स्कूल में पढ़ सकते हैं | यदि आप भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Shramik Card Scholarship Form 2024 सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत 8000 से लेकर ₹35000 तक की राशि भी दी जाती है| यानी यह राशि अलग-अलग क्लास के बच्चों को अलग-अलग प्रकार से मिलती है| यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आप सभी विभाग छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, आवेदन कैसे करें, की संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक पूरा-पूरा पढ़े।

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूल में पढ़ने वाले श्रमिकों के बच्चों को 8000 से लेकर ₹35000 तक की राशि प्रदान की जाती है जो की अलग-अलग क्लास के हिसाब से अलग-अलग छात्रवृत्ति मिलती है | यदि विभाग छात्रवृत्ति योजना 2019 के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन करने की प्रक्रिया पात्रता आयु सीमा अधिकारी विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे।

यह भी पढ़े – Ptet Fees Refund 2024 – राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड फॉर्म शुरू मिलेंगे पूरे 5 हजार ऐसे करे आवेदन

Shramik Card Scholarship Form 2024

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के लिए योग्यता
1 श्रमिक कार्ड चतुर्थी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
2 इस योजना में आवेदन करने वाले आपदा की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
3 आवेदन करने वाला विद्यार्थी मान्यता प्राप्त संस्था से नियमित पढ़ाई कर रहा हो।


4 इस योजना का लाभ इस श्रम में के बच्चों को दिया जाएगा इसके माता-पिता में से एक ने कम से कम 3 महीने तक मजदूरी की हो।
5 श्रमिकों का मजदूर कार्ड श्रमिक विभाग में बना हुआ होना चाहिए।

यह भी पढ़े – राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2023 – राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के 5934 पदों पर विस्तृत विज्ञप्ति जारी ऑनलाइन आवेदन शुरू

श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
1 बच्चों के माता या पिता किसी एक का श्रमिक कार्ड.
2 आय प्रणाम पत्र.
3 स्कूल प्रणाम पत्र.
4 आधार कार्ड.


5 जन आधार कार्ड.
6 राशन कार्ड.
7 आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर.
8 श्रमिक कार्ड धारक का एक फोटो। आदि डॉक्यूमेंट की फॉर्म भरने के लिए जरूरत होगी।

Shramik Card Scholarship Form 2024

श्रमिक कार्ड पर मिलने वाली अलग-अलग कक्षा की छात्रवृत्ति

कक्षासामान्य छात्रों के लिए राशिलड़कियाँ/विशेष श्रेणी
कक्षा 6ठी से 8वीं तक8000/-9000/-
कक्षा 9वीं से 12वीं तक9000/-10000/-
स्नातक छात्र सामान्य13000/–15000/-
स्नातक छात्र पेशेवर18000/-20000/-
आईटीआई (ITI) छात्र9000/-10000/-
डिप्लोमा छात्र10000/-11000/-
स्नातकोत्तर छात्र सामान्य15000/-17000/-
स्नातकोत्तर छात्र पेशेवर23000/-25000/–
Shramik Card Scholarship Form 2024

यह भी पढ़े –NFSA Online Application 2024 – खाद्य सुरक्षा पोर्टल को लेकर जमकर बरसे CM इस दिन शुरू होंगे खाद्य सुरक्षा फॉर्म

श्रमिक कार्ड योजना की जानकारी

पोस्ट का नामShramik card scholarship Yojana 2024, श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप योजना
योजनाश्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप
लांच किया गयाश्रमिक विभाग के द्वारा
विभाग का नामश्रम विभाग
साल2024
छात्रवृत्तिश्रमिक कार्ड से चार हजार से लेकर ₹35000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है
लाभार्थीश्रमिक कार्ड धारक के बच्चे
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटApply
Shramik Card Scholarship Form 2024

यह भी पढ़े – भारतीय डाक विभाग के सी ग्रुप भर्ती का नोटीफिकेशन जारी, यहां से करे आवेदन

श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना मेधावी छात्र पुरुस्कार राशि

कक्षासामान्य छात्रों के लिए राशिलड़कियाँ/विशेष श्रेणी
कक्षा 6ठी से 8वीं तक8000/-9000/-
कक्षा 9वीं से 12वीं तक9000/-10000/-
स्नातक छात्र सामान्य13000/–15000/-
स्नातक छात्र पेशेवर18000/-20000/-
आईटीआई (ITI) छात्र9000/-10000/-
डिप्लोमा छात्र10000/-11000/-
स्नातकोत्तर छात्र सामान्य15000/-17000/-
स्नातकोत्तर छात्र पेशेवर23000/-25000/–
Shramik Card Scholarship Form 2024

यह भी पढ़े – Gas Petrol Diesel price 2024 : नए साल में सरकार का बड़ा तोहफा गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल के दाम में भारी गिरावट

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म कैसे भरें
श्रमिक कार्ड चतुर्थी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है और हर एक स्टेप उसे ढंग से देखकर आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1 श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
2 इसके बाद में आपको कॉर्नर में आवेदन लिखकर क्लिक करके स्कॉलरशिप फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना है।

3 ऑफलाइन फॉर्म को निकाल कर उसके अंदर आवश्यक दस्तबादों की फोटोकॉपी लगाकर फॉर्म को पूरा तैयार करना है।


4 इसके बाद में आप देखो उसे फार्म पर जिस कॉलेज स्कूल या सस्ता में पड़ रहा है वहां के प्रधानाचार्य का सिग्नेचर करवाना है।
5 इसके बाद आवेदक को जिस कंपनी में काम किया है उस ठेकेदार से वर्कर सर्टिफिकेट लेना है।
6 इसके के बाद आवेदन फॉर्म के साथ लगाए गए संपूर्ण डॉक्यूमेंट को लेकर नजदीकी ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करवाना है।
7 ऑनलाइन आवेदन करके रशीद की फोटो कॉपी लेकर आपके पास सुरक्षित रखना है।

Shramik Card Scholarship Form 2024

Join Wtsp Group- यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button