ब्रेकिंग न्यूज

Shop And Restaurant – दुनिया का अजीब एकमात्र स्विमिंग पूल जिसमे पानी में है होटल और दुकाने

Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – Shop And Restaurant दुबई स्मार्ट सिटी का नाम लेते है तो सब सिटी उसके आगे फेल हो जाती है | पानी में पुल, स्विमिंग पूल होटल दुकान रेस्टोरेंट सहित आपको अनेक सुविधा पानी में 62 फीट निचे देखने को मिलेगा| सम्पूर्ण जानकारी आपलो इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा |

दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्‍वीमिंग पूल तैयार किया गया है. ‘डीप डाइव दुबई’ नाम के इस पूल को जुलाई के आखिर में पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा.

Shop And Restaurant

अगर आपको स्विमिंग का शौक है और आप कुछ एडवेंचरस करना चाहते हैं, तो बस दुबई का टिकट करा लीजिए. जी हां, हम आपको ऐसी सलाह इसलिए दे रहे हैं क्यूंकि दुबई ने दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल तैयार कर लिया है. डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) नाम के इस पूल की गहराई 60.02 मीटर है. वहीं इसमें 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी आता है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है.

दुनिया का यह सबसे गहरा पूल विशाल सीप के आकार का है. 1,500 वर्गमीटर में फैले इस पूल में एक डाइव शॉप, गिफ्ट शॉप और 80 सीटों वाला रेस्टोरेंट भी है. ये पूल दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में है. डीप डाइव दुबई की पब्लिक बुकिंग्स जुलाई के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है.

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी डीप डाइव दुबई को दुनिया के सबसे गहरा स्विमिंग पूल होने की मान्यता दे दी है. पूल में भरे हुए 14 मिलियन लीटर पानी को NASA द्वारा विकसित की गई फिल्‍टर टेक्नोलॉजी के जरिए हर 6 घंटे में फिल्‍टर और सर्कुलेट किया जाता है. साथ ही डाइवर्स की सुविधा के लिए पूल के पानी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है.

Shop And Restaurant

इस खास पूल में 2 अंडरवॉटर ड्राय चेंबर भी हैं, जिनमें बैठकर स्विमिंग न जानने वाले लोग पूल का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे. इस पूल में एक अपार्टमेंट, गैराज भी है.

इस पूल में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो भी है जिसमें एडिटिंग रूम, वीडियो वॉल मौजूद है. 56 अंडरवाटर कैमरा के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं. दुबई के क्राउन प्रिंस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शानदार पूल का वीडियो शेयर करते हुए लोगों को आमंत्रित किया.

यह भी पढ़े – Sarso Ka Bhav – आज फिर सरसों के भाव में आया उछाल जाने आज का ताजा मंडी भाव

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button