Ship Wreck Search – हजारो वर्ष पहले समुन्द्र में डूबे जहाज की खोज शुरू, मिल सकता है खरबों का सोना पढ़े पूरी खबर
Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – Ship Wreck Search – 23 सितंबर, 1641 के दिन ‘मर्चेंट रॉयल’ जहाज़ डार्टमाउथ के रास्ते में था. लेकिन तभी वो डूब गया. डूबने से पहले, जहाज़ मरम्मत के लिए कैडिज़ के स्पैनिश बंदरगाह में रुका था. उसके बाद उसमें मैक्सिको और कैरेबियन से अपनी वापसी यात्रा के लिए माल लोड किया गया था.
जहाज़ डूबने से जुड़ी ख़बरें और फ़िल्में तो आपने देखी-सुनी होंगी. लेकिन डूबे जहाज में अरबों का खजाना ढूंढने की पहल के बारे में शायद पहली बार जानेंगे ख़बर है कि 17वीं सदी के एक अंग्रेज़ी जहाज़ को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि जब यह जहाज़ डूबा था,
Ship Wreck Search
उस वक्त उसमें इतना सोना था जिसकी कीमत आज की तारीख में ‘4 बिलियन पाउंड’ तक हो सकती है. रुपये में बताएं तो 42 हज़ार 215 करोड़ रुपये! डूबने के बाद इस जहाज़ का मलबा कभी मिला ही नहीं. अब UK की एक कंपनी का मानना है कि वह नई तकनीक से इस जहाज़ के मलबे का पता लगा सकती है.
अंग्रेजी जहाज का नाम ‘मर्चेंट रॉयल’ था. बताया गया कि जहाज के अंदर इतनी चीज़ें थीं कि इसे “एल डोराडो ऑफ द सीज़” के नाम से भी जाना जाता था. यह जहाज़ 1641 में कॉर्नवाल के तट पर डूब गया था. इसमें अरबों पाउंड की कीमत का सोना और चांदी होने का अनुमान लगाया गया है.
Ship Wreck Search
रिपोर्ट के मुताबिक़ UK की कंपनी मल्टीबीम सर्विसेज़, खोए हुए मलबे के लिए जानी जाती है. इस जहाज़ को ढूंढने के लिए यह कंपनी 200-वर्ग-मील क्षेत्र के अंदर खोज करेगी. इस खोज में अंडरवॉटर वेसल और सोनार टेक्नोलॉज़ी जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाएगा.
इस कंपनी के लीडर निगेल हॉज का कहना है कि ये एक ऐतिहासिक खोज होगी. साथ ही इस खोज में कुछ मिलेगा तो उस ख़जाने को विरासत कलाकृतियों के रूप में माना जाएगा. निगेल ने Metro.co.uk से बात करते हुए कहा,
रिपोर्ट के मुताबिक़ 23 सितंबर, 1641 के दिन ‘मर्चेंट रॉयल’ जहाज़ डार्टमाउथ के रास्ते में था, उसी दौरान वो डूब गया. डूबने से पहले, जहाज़ मरम्मत के लिए कैडिज़ के स्पैनिश बंदरगाह में रुका था. उसके बाद उसमें मैक्सिको और कैरेबियन से अपनी वापसी यात्रा के लिए माल लोड किया गया था.
2 Comments