RTO New Update – 1 अप्रैल के बाद RTO कभी भी पूछ सकता है RC और लाईसेंस, पढ़े पूरी खबर
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – RTO New Update जोधपुर में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग 1 अप्रेल से नए नियम लागू करने जा रहा है। जिसके तहत अब शहरवासियों को वाहन चलाते समय अपने साथ लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) को नहीं रखना पड़ेगा। वे अपने मोबाइल में लिंक के माध्यम से ये सभी दस्तावेज स्टोर करके रख सकेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग 1 अप्रेल से ई-ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई-रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र सुविधा शुरू कर रहा है।
RTO New Update
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग 1 अप्रेल से नए नियम लागू करने जा रहा है। अब घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बनाने की सुविधा मिलेगी।
ई-ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई-रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू होने से आमजन को राहत मिलेगी। पहले परिवहन कार्यालय में लंबी-लंबी कतारों में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब घर बैठे ई-ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई-रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू होने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। वहीं जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस को वाहन चालक अपने दस्तावेजों की जानकारी मोबाइल के माध्यम से भी दे सकेंगे।
RTO New Update
ऐसे में ई-ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई-रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र पर क्यूआर कोर्ड अंकित होगा। जिसे स्केन कर वाहन पंजीयन और लाइसेंस की प्रमाणिकता की जांच की जा सकेगी। यह क्यूआर कोड मोबाइल से भी स्केन किया जा सकता है। वहीं पहले जहां स्मार्ट कार्ड बनाने के 200 रुपए की फीस लगती थी, अब इस फीस से भी आमजन को राहत मिलेगी।