Roadways New Rules – अब शादी ब्याह में ले जा सकते है रोडवेज की बसे , सरकार ने जारी किया आदेश
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Roadways New Rules रोडवेज विभाग ने एक अनोखा कदम उठाया है जिसके तहत शादी विवाह कोई अन्य समारोह में आप रोडवेज की बस किराए पर ले जा सकते हो बस किराए पर ले जाने के लिए कम से कम 200 किलोमीटर दूरी होनी चाहिए जैसे आप आसानी से बारात ले जा सके सरकार की इसका पर से ग्रामीण लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं लिए पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देखें।
यह भी पढ़े – Roadways Bus Root – राजस्थान रोडवेज देगी 2700 गांवों में सेवा, इन रूट में चलेगी बसे
Roadways New Rules
हरियाणा रोडवेज में बस बुकिंग के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। जिसमें किलोमीटर के हिसाब से आप बस किराए पर ले जा सकते हो कम से कम 150 किलोमीटर की दूरी के लिए यह बस बुकिंग की जाती है जिसमें 40 लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं।
हरियाणा रोडवेज में बीएससी नई बसों का शामिल किया है जिसको आप शादी विवाह के लिए कभी भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं डिपो में बनी एसए ब्रांच से बुकिंग कर सकते हैं जहां से सरकार के द्वारा बताएंगे नियमों की पालना करते हुए बस बुकिंग करके शादी विवाह में ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़े – Unseasonal Rain – बैमोसम बारिश ने किसानो को किया बर्बाद, रेड अलर्ट अभी भी जारी
Roadways New Rules
हरियाणा में पुराने जमाने में रोडवेज बसों को ही शादी विवाह में ले जाया जाता था लेकिन अभी वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण लोग गाड़ियों में ही जाते हैं बसों को ले जाना बंद कर दिया है । सरकार ने फिर भी सहरनीय कदम उठाया है और अपनी रोडवेज बसों को किराए पर देने का आदेश दिया है। अधिक जानकारी के लिए रोडवेज डिपो से संपर्क करे।
3 Comments