Roadways Electric Bus – हरियाणा के इन गांवों में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस , किराए में मिलेगी भारी छूट
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली– Roadways Electric Bus – हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्य अधिकारी की व्यापक सुधार के दोनों विवाह को अधिकारियों के साथ बैठक हुए जिसमें दोनों अधिकारियों ने रोडवेज के घाटे को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाने का निर्णय लिया।
फरीदाबाद और गुरुग्राम में सारणीकरण प्रणाली को व्यापक सुधार लाने के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक होगी जिसमें रोडवेज में यात्रा करने वाले को यात्रा भाड़े में भारी छूट मिलेगी और किराया कम लगेगा।
यह भी पढ़े – Hariyana Roadways Bharti – हरियाणा रोडवेज में निकली भर्ती 10वीं पास कर सकते है आवेदन, ऐसे होगा चयन
Roadways Electric Bus
GMDA कि मुझे अधिकारी ने कहा कि बस बड़ी का विस्तार निर्माण में सेवाओं की सुविधा के लिए बस डिपो टर्मिनल जैसे बहुत सारे ढांचे का विकास में तो जेसी सभी परिवहन सेवाओं का एकीकरण समाधान आदि अनेक विषय पर ध्यान दिया जाना जरूरी है क्योंकि गुरुग्राम और फरीदाबाद में इन सुविधाओं की भारी कमी चल रही है।
हाल ही में GMCBL की 150 बसे गुरुग्राम और 50 बसे फरीदाबाद में संचालित हो रही है। प्रधानमंत्री ई बस सर्विस के तहत 20 सौ इलेक्ट्रिक बसे आवंटिक की जा रही है। और कुछ बसे अक्टूबर में और शामिल करने वाले है।
Roadways Electric Bus
यह भी पढ़े – Roadways New Rules – अब शादी ब्याह में ले जा सकते है रोडवेज की बसे , सरकार ने जारी किया आदेश
नॉर्मल बस डिपो में ई फ्रेंडली डिपो में बदलने का काम चल रहा है। बसों को चार्जिंग करने के लिए सेक्टर 10 में डिपो का काम चल रहा है। जो जल्दी ही पूरा होगा। हरियाणा में बढ़ती जनसंख्या के लिए गुरुग्राम में 1100 और फरीदाबाद में 600 बसों की जरूरत होगी जो सरकार जल्दी ही शुरू करेगी।
GMDA के अधिकारियों ने बताया की इलेक्ट्रिक बसों को मेट्रो से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। जिससे सार्वजनिक परवाह सेवाओं में भी भारी सुधार होने वाला है। नई बसों को मार्गो से जोड़ने के लिए शेल्टर को स्थापित करने की योजना शहर में चल रही है। आगामी मेट्रो मार्ग के अनुसार इस बसों को चलाया जाएगा।