RBI INDIAN CURRENCY : नोटों पर गांधीजी की फोटो हटाने को लेकर RBI ने उगला 1 सच, पढ़े पूरी खबर
Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – RBI INDIAN CURRENCY- भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाने का ट्रेंड चल रहा था | इस बीच आरबीआई ने बहुत ही बड़ा अपडेट दे दिया है |1 साल में कितने नोट छापे जाएंगे या या कितने नोटों को बंद किया जाएगा | यह फैसला भारत सरकारी ले सकती है हालांकि सरकार भी से लेकर वरिष्ठ अर्थशास्त्रिक अधिकारियों से साथ चर्चा कर रही है | इसकी अनुमति लेने के लिए दो चरणों का प्रयोग किया जाएगा |
सबसे पहले चरण में आरबीआई केंद्र सरकार को नोट सफाई के लिए नोटिस भेजा जाएगा | इसके बाद सरकार इस पर आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के एक बोर्ड के साथ चर्चा करेगी। यदि भारतीय रिजर्व बैंक को नोट छापने की मंजूरी दे दी जाती है | तो नोट सफाई का काम सरकार और रिजर्व बैंक मिलकर कर सकती है |RBI INDIAN CURRENCY
यह भी पढ़े – RPSC भर्ती 2024- RPSC ने निकाली वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर भर्ती, यहां से करे आवेदन
RBI INDIAN CURRENCY
हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें यह बताया गया है कि नोटों पर से महात्मा गांधी की फोटो को हटाया जाएगा और उसकी जगह यह फोटो लगाई जाएगी जिसकी संपूर्ण चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगे…
हाल ही में सरकार ने 2000 के नोटों का चालान बंद कर दिया था | अब सोशल मीडिया पर तेजी से यह खबर वायरल हो रही है क्या आने वाले दिनों में महात्मा गांधी की तस्वीर नोटों से हटा दी जाएगी | एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया रविंद्र नाथ टैगोर एवं एपीजे अब्दुल कलाम दोनों में से किसी एक की फोटो लगाने का विचार चल रहा है| RBI INDIAN CURRENCY
यह भी पढ़े – Vridha pension scheme: योगी सरकार ने वृध्दा पेंशन योजना में किया सुधार अब हर माह मिलेगी 12 सौ रुपए पेंशन
RBI INDIAN CURRENCY
वित्त मंत्रालय के अधीन सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिटिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) ने महात्मा गांधी एपीजे अब्दुल कलाम के व्हाट मार्क वाले दो सेट आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर को भेजा है | प्रोफेसर साहनी इस दोनों फोटो में से एक फोटो का चयन करके सरकार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने स्पष्ट कहा गया है कि नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है| केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि मीडिया में कुछ जगह ऐसी खबरें देखी है कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी की फोटो वाली वर्तमान मुद्रा और बैंक नोटों को बदलकर उसकी जगह अन्य फोटो लाने का विचार कर रहा है| रिजर्व बैंक का ऐसा कोई प्रस्ताव जारी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े – फसल बीमा योजना 2024- किसानो को मिलेगा 51 हजार फसल बीमा कृषि मंत्री श्री मीणा को दिया ज्ञापन
RBI INDIAN CURRENCY
अमेरिका और जापान में एक से अधिक व्यक्तियों वाले नोटों की सफाई की जाती है| अमेरिकी डॉलर पर जाने से वासीगटन अब्राहम लिंकन तक की तस्वीर दिखाई देगी वहीं जापान के यह इन पर भी कई तस्वीरें दिखाई देती है।
₹100 का नोट बंद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे में यह बताया गया है कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने ₹100 के पुराने नोट को बंद करने की योजना बना रहा है | अब यह नोट चलन से बाहर हो जाएंगे इसमें कहा गया था कि आरबीआई ने 31 मार्च 2023 तक ₹100 के पुराने नोट बदलने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़े – Pm किसान 16th किस्त : 16वीं क़िस्त का इंतजार खत्म, रात को 12 बजे खाते में जमा हुए 4 हजार
RBI INDIAN CURRENCY
जब यह फैक्ट पता चला तो यह खबर पूरी तरह गलत थी पुराना नोट पूरी तरह से वेद है और इसे बंद करने की रिजर्व बैंक आफ इंडिया की कोई योजना नहीं है| आरबीआई ने भी से लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
₹100 का नोट बंद की सच्चाई
जब इस बारे में हमने तमाम तरीकों से खोजबीन करके पता किया तो ऐसी कोई रिजर्व बैंक की ऑफिशियल खबर नहीं है| आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट करने पर भी समझ में कोई जानकारी हमें प्राप्त नहीं हुई।
आरबीआई की एक पुरानी प्रेस रिलीज में उसने कहा है कि ₹100 के पुराने नोट भेज बने रहेंगे और यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि बैंक ने पुराने नोट बदल ले के बारे में कुछ नहीं कहा है | सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है सो रुपए के सभी पुराने और नए नोट चलन में रहेंगे।
यह भी पढ़े – फसल बीमा योजना 2024- किसानो को मिलेगा 51 हजार फसल बीमा कृषि मंत्री श्री मीणा को दिया ज्ञापन
RBI INDIAN CURRENCY
₹500 के नोट की अफवाह
₹500 को लेकर सोशल मीडिया पर पहले जिसे लेकर आरबीआई को सामने आना पड़ा आरबीआई ने स्टार निशान वाले नोट को वेट को लेकर सोशल मीडिया पर सताई जा रही तमाम आसान को खारिज किया है | इस मामले में आरबीआई ने कहा कि आपके पास अगर ऐसा कोई बैंक नोट आया है| जिसमें सीरियल के बीच स्टार लगाया है तो यह नोट भी किसी भी दूसरे नोट की तरह वेद्ध है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी बिहार में कहां की गलत सफाई करने वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार निशान जोड़ा गया है| इस स्तर निशान को देखकर कुछ लोगों ने इसे दूसरे ₹500 के नोट की तुलना करते हुए नकली या अवैध बताया दिया| जिसके बाद आरबीआई ने संज्ञान लेते हुए जानकारी दी है | रिजर्व बैंक ने बताया कि सीरियल वाले नोट हो की गाड़ी में गलत ढंग से सफेद नोट के बदले तारा निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं| स्टार का यह नोट के नंबर और पहले दश होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है। RBI INDIAN CURRENCY
सबसे पहले चरण में आरबीआई केंद्र सरकार को नोट सफाई के लिए नोटिस भेजा जाएगा | इसके बाद सरकार इस पर आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के एक बोर्ड के साथ चर्चा करेगी। यदि भारतीय रिजर्व बैंक को नोट छापने की मंजूरी दे दी जाती है | तो नोट सफाई का काम सरकार और रिजर्व बैंक मिलकर कर सकती है |RBI INDIAN CURRENCY
2 Comments