Rajasthan Weather News – राजस्थान में गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, तापमान पहुंचा 46°C जाने कब मिलेगी गर्मी से राहत
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Rajasthan Weather News – राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में झुलसा देने वाली भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
जयपुर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तापमान और बढ़ेगा। खासकर जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में तापमान और बढ़ सकता है। तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। जयपुर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर समेत कुछ जिलों में तापमान पहले ही 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बाड़मेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर में 7 मई को सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, जालौर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री, फलोदी में 45.4 डिग्री, जैसलमेर और गंगानगर में 45.2 डिग्री, जोधपुर में 45.0 डिग्री, कोटा और बीकानेर में 44.6 डिग्री, वनस्थली में 44.1 डिग्री, संगरिया में 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सूबे में सबसे कम तापमान माउंट आबू के पहाड़ी इलाकों में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आलम यह है कि सूबे के कई हिस्सों में भीषण लू चल रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में तापमान के और बढ़ने की आशंका जताई है। हालांकि 10 मई के बाद कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 9 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में भीषण लू की स्थितियां रहेंगी। जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में भी लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
10 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में लू चलने की संभावना है। 10 से 11 मई तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे विभिन्न इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। 11 और 13 मई को कुछ हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 से 12 मई के दौरान राजस्थान में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। मौसम विभाग की मानें तो 10 से 12 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में जबकि 10 मई को पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
इस दौरान हवा की 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। कुल मिलाकर 8 से 10 मई के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति रहेंगी।