Good News: राजस्थान सरकार ने 52 साल बाद सरकारी कर्मचारियों की दी बड़ी गुड न्यूज़, ख़ुशी से झूम उठे कर्मचारी
Seen Media, Jaipur Desk: राजस्थान सरकार ने उन सरकारी कर्मचारियों को बड़ी गुड न्यूज़ दी है जो RSS यानि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़कर संघ की गतिविधियों में भाग लेना चाहते है. दरअसल, सरकार ने RSS की गतिविधियों में शामिल होने पर लगे प्रतिबन्ध को 52 साल बाद हटा दिया है. इसको लेकर राज्य सरकार के कार्मिक शासन विभाग के संयुक्त सचिव ने 1972 और 1981 के शासनिक आदेशों में संसोधन को लेकर सर्कुलर जारी किया है.
आदेशों की प्रतियां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, मुख्य सचिव, संभागीय आयुक्त, सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को भेजी गई हैं। कार्मिक विभाग के इस नए सर्कुलर के अनुसार, 1972 और 1981 के आदेशों की समीक्षा के बाद जिन संगठनों को प्रतिबंधित सूची में रखा गया था, उनमें से RSS को बाहर किया गया है।
प्रतिबंध के हटने के बाद राज्य कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में अब खुलकर भाग ले सकेंगे। प्रदेश में सन 1972 से 17 संगठनों की गतिविधियों में कर्मचारियों के भाग लेने पर रोक थी।
पहले अनुशासनात्मक कार्रवाई का था प्रावधान: कार्मिक विभाग के 18 मार्च 1981 के सर्कुलर के अनुसार, राजस्थान असैनिक सेवाएं आचरण नियम 1971 के नियम 7 के तहत कोई सरकारी कर्मचारी किसी राजनीतिक दल या संगठन का सदस्य नहीं बन सकता और न ही उसकी गतिविधियों में भाग ले सकता है।
21 अप्रैल 1972 के सर्कुलर के अनुसार, आरएसएस और जमात-ए-इस्लामी समेत कुल 17 संगठनों की गतिविधियों में भाग लेने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान था।
22 जुलाई को केंद्र ने हटाया था प्रतिबंध: 22 जुलाई को केंद्र सरकार ने भी कार्मिकों के संघ की गतिविधियों में शामिल नहीं होने के प्रतिबंध को हटा लिया था, जिस पर विपक्ष ने आलोचना की थी।