ब्रेकिंग न्यूज

Railway Rules – ट्रेन में यात्रा करने वालो के घर लगा चार चांद एक ही टिकट में अब करेंगे 8 बार यात्रा

Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Railway Rules ट्रेन में हमेशा सफर करने वालो को भाड़े में इजाफा देने के लिए रेलवे ने ये नया नियम जारी किया है । इससे मजदूर लोगो को फायदा होगा। क्योंकि वो हमेशा ट्रेन में सफर करते है।

रेलवे विभाग ने हमेशा सफर करने वालो के लिए एक स्पेशल टिकट जारी की है।जो आदमी यह टिकट खरीदेगा वह इस टिकट पर आठ बार यात्रा कर सकता है इसके लिए हम संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

इसमें एक और नियम लागू किया है की एक स्टीटेशन से दूसरे सेटेशन तक ही यात्रा कर सकते है। पर इसमें एक अजीब बात यह भी है कि एक टिकट पर आठ बार आठ रेलवे स्टेशन अलग-अलग और अलग-अलग ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – UP Railway – यूपी के इन पांच जिलों में बिछेगी नई रेल लाइन , सरकार करेगी 3200 करोड़ खर्च

Railway Rules

इसी के साथ में एक खास बात और है रेलवे सर्किल जर्नी टिकट जारी करता है जी टिकट की सहायता से पूरा परिवार एक साथ यात्रा कर सकता है।

किसी योजना का लाभ कितने से यात्रा या के दर्शन करने यहां पर मन करने जाने वाली यात्री सबसे ज्यादा लुप्त उठाते है। टिकट को खरीदने के लिए आपको एक-दो दिन पहले आवेदन करना होगा उसके बाद में आपकी यह टिकट कंफर्म होगी आप डायरेक्ट कैश काउंटर से टिकट नहीं ले सकते हैं।

टिकट लेने से पहले फॉर्म में आपको बताना होता है कि आप कहां से कहां की यात्रा करेंगे और कब करेंगे और आपसे याद रखा तब कर रहे हो आपकी वापस यात्रा वहीं पर पूरी होगी।

यह भी पढ़े –Indian Railways 2024 – रेलवे ने मजदूरो को दी खुशखबरी मजदूरो के लिए इन रुटो में चलेगी स्पेशल ट्रेन

Railway Rules

अगर आपको कहीं लंबी दूरी तय करनी है और डायरेक्ट ट्रेन नहीं है तो आप को अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग टिकट लेनी पड़ती है इसलिए एक बार यह तेरी लेने के बाद में आप पूरी यात्रा एक टिकट में कर सकते हैं बार-बार रेलवे स्टेशन पर लाइन का टिकट खरीदने का झंझट बिल्कुल खत्म हो जाएगा साथ में आपका समय का भी बचत होगा।

जैसे आप उत्तर रेलवे से लेकर नई दिल्ली कन्याकुमारी तक की सर्कुलर जर्नी कर ले सकते हैं आपकी यात्रा नई दिल्ली से शुरू होगी और वापस नई दिल्ली आकर ही समाप्त होगी।

सर्कुलर टिकट करने पर यह टिकट 56 दिनों तक वेद रहता है सफल दिन तक आपका भी यात्रा कर सकते हैं जैसे आप मुंबई सेंट्रल गोवा बेंगलुरु शहर मैसूर बेंगलुरु शहर उदक मंडल तिरुवनंतपुरम कन्याकुमारी जाएंगे तो आप भाभी किसी रूट में दिल्ली आएंगे तो आपकी यह टोटल 8000 किलोमीटर की यात्रा होगी।

यह भी पढ़े – LPG Ges – गैस सिलेंडर बुक करते ही मिलेगा 50 लाख का इंश्योरेंस ऐसे करे ऑनलाइन बुकिंग

Railway Rules

जिला को बुकिंग करने के लिए रेलवे स्टेशन से सफर करना पड़ेगा जहां से आप यात्रा शुरू करते हैं वहां पर स्टेशन अधिकारी के द्वारा आपको टिकट की लागत बता दी जाएगी उसके बाद ही आपका कंफर्म टिकट करेंगे।

रेलवे अधिकारियों को द्वारा सर्कुलर जर्नी टिकट की जी आपको दी जाएगी आप देखकर अपने हिसाब से सर्कुलर टिकट ले सकती है।

आपकी यात्रा जहां से शुरू होगी वहां पर ही आपकी यात्रा वापस खत्म होगी आपको याद रखें विभिन्न जगहों के लिए सीट रिजर्वेशन करने के लिए आरक्षण कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा जहां से आपको रिजर्व टिकट जारी की जाएगी।

Join wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Back to top button