Railway New Line – राजस्थान रेलवे को मिली बड़ी सौगात, इन जिलों में बनेंगे नए रेल मार्ग, किसानों के खुशी की लहर
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Railway New Line – राजस्थान में परिवहन सेवा को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए इन जिलों में रेल सेवा की मांग लंबे समय से हो रही है। गोपालन, डेयरी और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने हाल ही में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने धार्मिक पर्यटक के महत्व को समझाते हुए रेल लाइन लगाने की मांग रखी थी।
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि लिंग क्षेत्र भगवान कृष्ण की क्रीड़ास्थल से जुड़ा हुआ एक धार्मिक और महत्वपूर्ण स्थान है इस क्षेत्र को रेल मार्ग से जोड़ने पर आने वाले पर्यटक को भी बढ़ावा मिलेगा और रेलवे के राजस्व में भारी वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े – Pm Dikki Yojana – खेत में प्लास्टिक की डिक्की बनाने पर सरकार दे रही है 90% सबसिटी, ऐसे ले लाभ
Railway New Line
बृज नगर बेदम दी की रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का होना बहुत ही जरूरी है रोड की कनेक्टिविटी जैसी अनेक सुविधाओं की मांग की है जो सरकार के द्वारा जल्दी पूरी की जाएगी।
दिल्ली मथुरा ईएमयू शटल ट्रेन के ठहराव की मांग उठाई रेलवे स्टेशन के लोगों द्वारा रेल को लेकर लंबे समय से धरना दिया जा रहा था लोगों का कहना है कि यह ट्रेन मैडम रेलवे स्टेशन तक बढ़ाई जाए जिसे क्षेत्रवासी और पर्यटक को आने-जाने में सुविधा होगी परिवहन सेवा भी सुचारू रूप से चालू रहेगी।
यह भी पढ़े – Whatsapp News Update – Whatsapp पर लागू हुए नए नियम , मामूली चुक भेज देगी जेल, पढ़े पुरे नियम
Railway New Line
रेल मंत्री की मांगों पर जन्मे धार्मिक स्थलों पर रेल सेवा होना बहुत ही जरूरी है और राजस्थान के इन धार्मिक स्थलों पर ज्यादा होता है और यहां पर पर्यटक भी आते हैं इसलिए रेलवे राज्यों को भारी बढ़ावा होगा साथ-साथ धार्मिक स्थल ऑन पर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
One Comment