PM किसान योजना – 76 लाख किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन खाते में जमा होगी 16 वी किस्त
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली– PM किसान योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 76 लाख किसानों का इंतजार था कि सॉरी किस्त कब आएगी केंद्र सरकार की ओर से सॉरी किसको लेकर तारीख फिक्स कर दी है उच्च तारीख को किसानों के खाते में राशि जमा होगी।
16वी किस्त पहले एक और बड़ा अपडेट आया है की जिस किसान भाइयों के ई केवाईसी पेंडिंग है या लैंड सीडिंग ना बता रहा है, यह आधार खाते से लिंक नहीं है तो 16वीं किस्त का फायदा नहीं मिलेगा।
प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 15वीं किस्त 20 लाख लोगों की नहीं आई है लेकिन अभी तक वह लोग नींद में सो रहे हैं उसे पता ही नहीं है कि 15वीं किस्त तुम्हारी खाते में जमा नहीं हुई है।
ऊपर बताए गए तीन काम नहीं होने के कारण आपको 16वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। 16 वी किस्त लाभ लेने के लिए यह तीनों काम आपको करवाना पड़ेगा।
यह भी पढ़े – Ration Card – सरकार राशन कार्ड धारकों को दे रही है 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा , देखे पूरी डिटेल्स
PM किसान योजना
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की ई केवाईसी करने के लिए 12 फरवरी से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हर ग्राम पंचायत में कैंप लगवा कर पीएम सम्मान निधि की ई केवाईसी सरकार के अधिकारी कर रहे हैं। ताकि वंचित रहे सभी किसानों को योजना का लाभ मिल सके।
सरकार की ओर से चलाई गई इस अभियान में 15 लाख लोगों की केवाईसी हुई है जिसमें से 5 लाख लोग बाकी बचे हैं उसको अस्थाई करण से किस्त नहीं मिलेगी सरकार की ओर से उसका खाता बंद कर दिया जाएगा।
यदि आपके पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप भी नजदीकी ईमित्र पर जाकर एक बार चेक जरूर करवा।
E-Kyc Status
यदि आपके ही केवाईसी ना आ रहा है तो आधार और मोबाइल नंबर ले जाकर फिंगर लगवा कर नजदीकी ईमित्र पर ई केवाईसी पूर्ण करवाए।
यह भी पढ़े – Up News – उत्तरप्रदेश के इन गांवों से गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे 2025 तक होगा तैयार, मिलेगा विशेष सुविधा
PM किसान योजना
Land Sedding Status
यदि आपके खाते में लैंड सीडिंग नो बता रहा है तो आपको खेत की खतौनी आधार कार्ड जन आधार बैंक डायरी अपने संबंधी पटवारी के पास जमा करवानी है जिससे वह आपकी पीएम सम्मान निधि खाते में जमीन जोड़ सके।
PM किसान योजना
Aadhar Bank Link Status
यदि आपके आधार बैंक लिंक स्टेटस ना बता रहा है तो आप नजदीकी अपने बैंक शाखा में आधार और बैंक डायरी ले जाकर आधार लिंक करवाना है। आधार लिंक करवाने के बाद में आपको एक डीबीटी का ऑप्शन मिलेगा वह आपको बैंक से एक्टिवेट करवाना है
डीबीटी का मतलब होता है डायरेक्ट आधार बेस्ट पेमेंट। जिसमें आपको आधार नंबर लगाते ही आपके खाते का विवरण सरकार को मिल जाए और सरकार आपके खाते में पैसा डाल दे।
3 Comments