ब्रेकिंग न्यूज

Online Train Ticket Booking – इस मोबाइल ऐप से हरदम मिलेगी कन्फर्म टिकट , कभी नही करना पड़ेगा इंतजार

Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Online Train Ticket Booking – किसी भी ट्रेन के टिकट को आप घर बैठे ऑनलाइन खुद के मोबाइल से बुक कर सकते हैं तो आईए जानते हैं की ट्रेन के टिकट को ऑनलाइन बुक कैसे करना है ।

यदि आप भी ट्रेन में सफर करना चाहते हैं और आपके साथ कभी-कभी ऐसा होता है कि आप जब ट्रेन में सफर करते हैं और आपका टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण आपको विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है या फिर आप टिकट लेने के लिए बार-बार रेलवे स्टेशन जाने के बावजूद भी टिकट नहीं मिलता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज आपको हम एक ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिसके अंतर्गत आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं ।

यदि आप भी ट्रेन के टिकट को बुक करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहकर टिकट लेने के लिए थक चुके हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठे ट्रेन के टिकट को बुक कर सकते हैं ।

बहुत से लोग ऐसे आते हैं जो ट्रेन के अंदर सफर करना काफी पसंद करते हैं लेकिन कभी-कभी उनका टिकट नहीं मिल पाता है या फिर समय की कमी होने के कारण वह पहले से टिकट नहीं ले पाते हैं तो अब आपको कोई भी टिकट लेने जाने की जरूरत नहीं होगी आप अपने खुद के मोबाइल से भी टिकट को ऑनलाइन बुक कर पाएंगे। आप सभी को बता दे की ट्रेन के अंदर टिकट बुक करने के लिए सरकार के द्वारा एक ऐप लॉन्च किया गया है उसे अप के द्वारा आप ट्रेन के टिकट बुक कर सकते हैं और आप ट्रेन के अंदर सफर का आनंद ले सकते हैं।

UTS App की मदद से ट्रैन टिकट बुक कैसे करें?
सरकार के द्वारा UTS App लांच किया गया है इस ऐप के द्वारा आप ट्रेन की टिकट को बुक कर सकते हैं तो आईए जानते हैं कि UTS App के माध्यम से ट्रेन के टिकट बुक करने की क्या प्रक्रिया है। UTS App के माध्यम से ट्रेन के टिकट बुक करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें –

अगर आप UTS App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले UTS App को अपने मोबाइल में Download करके एक अकाउंट क्रिएट (Create Account) करें।

आगे Account में लॉगिन (Login) करें।

अब इस App में आपको कई तरह के विकल्प जैसे QR Booking, Quick Booking, Platform Ticket Season Ticket दिखेंगे।

नीचे आपको बुक एंड ट्रैवल (Book and Travel) के विकल्प (Paperless) के विकल्प को चुनें।

अगर आप पेपर टिकट का विकल्प चुनते हैं तो आपकी टिकट की बुकिंग ऑनलाइन (Book Online Ticket) होगी और आपको टिकट काउंटर से प्राप्त होगा।

आगे आपको Mobile नंबर के जरिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ (DOB) दर्ज करना होगा।

रजिस्ट्रेशन (Registeration) की प्रक्रिया (Process) पूरी होने के बाद आपका जीरो बैलेंस वॉलेट (Zero Balance Wallet) क्रिएट हो जाएगा।

आगे पेपरलेस टिकट (Paperless Ticket) का विकल्प चुनने के बाद आपको अपने मोबाइल का GPSऑन करना होगा।

आगे स्टेशन के विकल्प को चुनकर Get Fare के विकल्प को चुनना होगा।

इसके बाद आपके सामने उन सभी ट्रेनों के विकल्प होंगे, जो उस डेस्टिनेशन (Destination) तक जाते होंगे।

डेस्टिनेशन के विकल्प को चुनकर आप Book Ticket के Option को चुनकर Payment विकल्प की तरफ बढ़ें।

आप चाहें तो R-Wallet या Net Banking, UPI आदि के जरिए पेमेंट (Payment) करके अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button