राजस्थान के इन जिलों से सालासर और खाटूश्याम जी के लिए चलेगी नई ट्रेनें, नई रेल लाइन को मिली मंजूरी
Seen Media, Jaipur Desk: हिन्दू तीर्थ स्थलों के विकास में भजनलाल सरकार और केंद्र सरकार जमकर प्रयास कर रही है. सरकार राजस्थान के दो प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी धाम पर यात्रियों की पहुँच को सुलभ बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है.
इससे न केवल धार्मिक स्थलों को फायदा होगा जबकि देश विदेश के यात्रियों की यात्रा भी बेहद सुविधाजनक हो जाएगी. इससे स्थानीय पर्यटन उद्योग को भी ख़ासा लाभ होगा.
खाटूश्याम जी के लिए बिछेगी नई रेल पटरियां
भारतीय रेलवे ने सीकर जिले के रींगस रेलवे स्टेशन से खाटूश्यामजी कस्बे तक नई रेल पटरियां बिछाने का काम शुरू कर दिया है, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है। 17.49 किलोमीटर लंबी इस नई रेल लाइन के लिए 254.06 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इससे श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के बीच यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।
सुजानगढ़-सालासर-खाटूश्याम के बीच बिछेगी नई रेल लाइन:
भारतीय रेलवे खाटूश्यामजी, सालासर, और सुजानगढ़ के बीच लगभग 45 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने जा रही है। इस योजना को केंद्र व राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है और रेलवे की तरफ से भी अंतिम सर्वेक्षण भी पूरा हो चुका है। नया रेल मार्ग भक्तों की यात्रा को और भी आसान और सुरक्षित बना देगा, जिससे उनका यात्रा अनुभव बेहतर होगा।