New Distrik : नए जिलो पर भड़के CM इन 7 जिलो को किया रद्द, देखे रद्द जिलो की लिस्ट
Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – New Distrik राजस्थान में बनाए गए 17 जिलों में से 7 जिलों का फिर से विलय किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि समीक्षा के दौरान 7 नए जिले ऐसे पाए गए है जो नॉर्म्स पूरे नहीं कर रहे हैं। साथ ही अब इन जिलों को लेकर अफसर आपत्तियां लगा रहे हैं। अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान को नए जिलों का तोहफा दिया पर अब नई भजनलाल सरकार के आने के बाद इन जिलों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। New Distrik
यह भी पढ़े – वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना – वरिष्ठ नागरिको को सरकार करवाएगी 3 धाम यात्रा जाने सम्पूर्ण जानकारी
New Distrik
खासकर इन तीन जिलों मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ के बारे में। कांग्रेस विधायक हरीशचंद्र मीना ने 24 जनवरी को विधानसभा में इसका प्रश्न भी लगाया था। इसके साथ ही कुछ और जिलों पर प्रश्नचिन्ह उठाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसे जिले भी बना दिए है, जहां पर सिर्फ तीन पुलिस थाने है। पुलिस सर्किल और उपखंड मुख्यालय भी नहीं के बराबर है। इससे अब सरकार का वित्तीय भार बढ़ेगा और साथ में आधारभूत संसाधनों की भी कमी रहेगी।
2 Comments