New Scheme – सरकार के साथ में बदले इन 5 योजनाओ के नाम, अब चलेगी यह नई योजना
Seen Media- नई दिल्ली – New Scheme इसलिए 15 वर्षों से राजस्थान में सरकार का उलट फिर हो रहा है तो पहले बीजेपी थी फिर कांग्रेस आई फिर अभी 2024 में बीजेपी आ गई 2018 के अंदर जब बीजेपी की सरकार आई तो उसने गहलोत सरकार की सभी योजना का नाम बदल दिया फिर कांग्रेस की सरकार आए तो उसने फिर दोबारा नाम बदल दिया।
अब नाम बदलने की वजह यह है कि 2018 में अशोक गहलोत ने सत्ता में आते ही बीजेपी की सभी योजना का नाम बदलकर अपने नाम कर दिया अब एक बीजेपी भी कांग्रेस की योजना का नाम बदलकर अपना नाम करेगी।
राजस्थान में कम भजनलाल शर्मा भी राजस्थान की योजनाओं के नाम बदलने वाले हैं विजय यह है कि 2018 में अशोक गहलोत की सरकार आती है उसने बीजेपी की योजनाओं के नाम बदला।
Read also- Pm Kisan 16th Kist Date 2024 – पीएम किसान की 16वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट इस दिन खाते में जमा होगे 4हजार
New Scheme
दीनदयाल उपाध्याय या फिर गुरु गोकुलकर के नाम से जुड़ी योजना शामिल है। तब गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि हम इस योजना का नाम बदलेंगे हालांकि कटारिया असम के राज्यपाल है लेकिन राजस्थान में बीजेपी की सरकार सत्ता में आ गई है ।
माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के गठन के तुरंत बाद योजना का नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा लेकिन अभी तक नहीं हुआ है और कुछ योजनाओं के नाम बदले गए हैं और वंचित योजना का नाम जल्दी भजन सरकार के द्वारा बदल दिया जाएगा।
हेलो सरकार ने भी सत्ता में आते ही बीजेपी की सभी योजनाओं के नाम बदले गए थे एसएमएस सियासी जानकारों का कहना है कि नाम बदलने की सियासत पर एक बार फिर से बीजेपी और कांग्रेस के नेता के बीच जुबानी जंग तेज हो सकती है।
Read also- PM सम्मान निधि- किसानों में नही खुशी का ठिकाना 16वीं किस्त के 4 हजार की तिथि जारी, यहां देखे स्टेटस
New Scheme
गहलोत सरकार ने बदले यह नाम
उल्लेखनीय है की गहलोत सरकार ने सत्ता में आते ही सभी सरकारी दस्तावेजों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर हटा दी थी।
दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना का नाम मुख्य वर्ष नगरीकृत योजना कर दिया गया।
गुरु गोकुलकर ग्रामीण जन भागीदारी योजना का नाम अब महात्मा गांधी ग्रामीण जन भागीदारी योजना कर दिया गया।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना का नाम भी बदलकर राजीव गांधी जल स्वावलंबन योजना कर दिया।
ग्रामीण गौरव पंत की जगह सरकार ने विकास बैंड के नाम से योजना बनाई।
भामाशाह की जगह राजस्थान जन आधार योजना बना दिया।
किस रात आयोग का नाम बदलकर कृष्ण कल्याण कोष कर दिया गया।
4 Comments