Maruti Suzuki Fronx SUV – क्रेटा पर पानी फेरने बाजार में आई फ्रोंक्स SUV कार, जाने कीमत और माइलेज
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Maruti Suzuki Fronx SUV – क्रेटा पर पानी फेरने आई फ्रोंक्स SUV कार जाने कीमत और माइलेज – Maruti मोटर्स आज से ही नहीं बल्की बहुत सालो से भारतीय बाजार में अपना इक्का जमाये। लोग Maruti मोटर्स पर आँख बंद कर विश्वास करते दिखाई दे रहे।जिसका नाम Maruti Suzuki Fronx SUV बताया जा रहा।
Maruti Suzuki Fronx SUV Standard Features
Maruti Suzuki Fronx में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराये जायेगे। जिसके मुताबित आपको हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाते है।Creta की वैल्यू कम करने बाजार में आ गयी Maruti की डैशिंग SUV कार।
Maruti Suzuki Fronx SUV engine
Maruti Suzuki Fronx में आपको दो engine आप्सन भी दिए जायेगे। जिसमें 100 bhp की पॉवर और 148 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होंगे। अलावा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड engine भी उपलब्ध कराया जायेगा। अब ये कार का engine 90 bhp की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल engine भी मौजूद करेगा।जो 1.2 लीटर engine में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलेगा।
Maruti Suzuki Fronx SUV mileage
Maruti Suzuki Fronx में मिलने वाले जबरदस्त माइलेज की बात करे तो आपको 1.2 लीटर engine से सीएनजी में 30 km/kg का माइलेज भी मिलेगा।Creta की वैल्यू कम करने बाजार में आ गयी Maruti की डैशिंग SUV कार।
Maruti Suzuki Fronx SUV price
Maruti Suzuki Fronx एसयूवी के कीमत 7.46 लाख से शुरू होकर 13.14 लाख तक बताई जाएगी। जिसके सीएनजी वेरिएंट की शुरूआत सिग्मा सीएनजी से होती जिसकी कीमत 8.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक बताई जा रही।