Loksabha Election 2024 – लोकसभा चुनाव में कोन बनेगा विजेता , देखे फलोदी सट्टा बजार का रिजल्ट
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Loksabha Election 2024 – फलोदी सट्टा बाजार का फैसला ज्यादातर सही ही होता है | यह सट्टा बाजार अवैध तरीके से संचालन होता है | रिजल्ट का राजा है | आज हम लोकसभा 2024 चुनाव के बारे में कोण बनेगा विजेता की बात करेंगे | तो जानते है सट्टा बजार का भविष्य –
लोकसभा चुनाव में इस पार्टी की होगी जीत, फलोदी सट्टा बाजार ने किया दावा, राजनीति का भविष्य बताने वाला फलोदी सट्टा बाजार एक बार फिर सुर्खियों मे है । जो देश में हो रहे किसी भी इलेक्शन का परिणाम बताता है।
Loksabha Election 2024
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के बीच देश के सबसे बड़े फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान सामने आया है। फलोदी सट्टा बाजार भारत में अवैध है। पुलिस इस बाजार पर नकेल कसने के लिए छापेमारी करती रहती है। हालांकि, बाजार के संचालक हमेशा पुलिस से एक कदम आगे रहने में सफल रहे हैं।
Loksabha Election 2024
अपने सटीक अनुमानों के लिए जान जाने वाला देश का सबसे बड़ा फलोदी सट्टा बाजार ने भारतीय जनता पार्टी के लिए राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को पार्टी के लिए बड़ा मौका बताया है ∣ जिसके बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में आसानी से 350 सीटों का आकड़ा पार कर सकती है ∣
फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान की मानें तो रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा के चलते अब लोकसभा में भाजपा को 332 से 335 सीटें मिल सकती है ∣ पहले 300 सीट का भाव 70-80 पैसा था, जो अब कम होकर 20 पैसे का भाव हो गया है ∣ इसके चलते पार्टी की सीट 350 आ सकती है ∣
बता दे कि 350 सीट का भाव 7 रूपए था जो अब 3 रूपए पहुंच गया है ∣, ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी 350 के आंकड़े को पार कर सकती है ∣
Loksabha Election 2024
आपको बता दे कि राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह भाव 25 रूपए था लेकिन देशभर में बीजेपी के बढ़ते समर्थन के चलते यह भाव 10 रूपए से कम पर आ गया है ∣ फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी को 400 सीटों पर 8 रूपए का भाव चल रहा है ∣
वहीं देश की सबसे पुराना पार्टी कांग्रेस को लेकर किसी भी तरह का अनुमान थोड़ा मुश्किल वाला है ∣ सट्टा बाजार कांग्रेस को केवल 50-52 सीट ही बता रही है ∣ जो भविष्य में घट सकती है ∣