Kisan News – सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आज ही करवाए यह काम नही तो नही मिलेगा योजना का फायदा ….
Seen Media – नई दिल्ली – Kisan News – सरकारी योजना और आदान अनुदान का पैसा प्राप्त करने के लिए जन आधार से बैंक खाता लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है, यदि किसी किसान के जन आधार में बैंक खाता लिंक नही है तो वो सरकारी योजना का लाभ नही ले सकते है | यदि जन आधार से खाता लिंक नही है और आदान अनुदान का लाभ लेना चाहते है तो आधार कार्ड की प्रति सम्बंधित पटवारी के पास जमा करवाए | ताकि नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही की जा सके | Kisan News
Kisan News आदान अनुदान सवंत 2080 में प्रभावित काश्तकारों को अनुदान वितरण किया जा रहा है | तहसीलदार साहब ने बताया की आदान अनुदान का लाभ प्रभावित काश्तकारों के जन आधार से लिंक बैंक खाते के माध्यम से दिया जाएगा |
Kisan News सभी किसानो को अपना बैंक खाता संख्या जन आधार से लिंक करवाने की सूचना सोशल मिडिया, ग्राम पंचायत तथा अन्य किसी माध्यम से सुचना दी जा रही है |इसके उपरान्त भी किसी किसानो ने खाता जन आधार से लिंक नही करवाया है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी किसान खुद की रहेगी |Kisan News
Kisan News किसानो से अनुरोध किया जा रहा है की 27 अगस्त तक अपना बैंक खाता नजदीकी ई मित्र पर जाकर जन आधार से लिंक करवाए और आधार कार्ड की प्रति पटवारी को दे , जिससे आदान अनुदान का लाभ आप को मिल सके | यदि आधार कार्ड की प्रति पटवारी को नही दी जाती है और आदान अनुदान से वंचित रहते है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी किसान खुद की रहेगी | Kisan News