Kanya Sumangala Yojana 2024 : UP सरकार की इस योजना को लेकर हुई घोषणा इन लडकियों को मिलेगा 25 हजार
Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – Kanya Sumangala Yojana 2024 UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर देश की बेटियों को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है । साथ में योगी ने इस राशि को बढ़ाने की भी घोषणा भी की है । वर्ष 2024-25 में इस राशि में 10हजार की बढ़ोतरी भी की जाएगी ।
10हजार की बढ़ोतरी के साथ यह राशि 25 हजार हो जाएगी। सीएम योगी ने लोक भवन में कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को संबोधित किया तथा साथ में यह भी बोला की यह राशि अब रक्षाबंधन पर 25हजार मिलेगी।
कन्या सुमंगला स्कीम 2023
योगी सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस राशि से लड़किया पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बन सके । इस योजना का लाभ लाभार्थी को 6 किस्तों में मिलता था जो 15हजार रुपए थे । अभी बेटी के जन्म के समय 5हजार रूपए उसके माता पिता को दिए जाएंगे।
फिर जब बेटी 1 साल की होगी तो 2 हजार रूपए बेटी की मां के खाते में जमा किए जाएंगे
फिर तीसरी किस्त बेटी पहली कक्षा में प्रवेश लेगी तो 3 हजार रुपए की राशि फिर उसी खाते में जमा किं जाएगी। चौथी किस्त जब बेटी कक्षा 6 में प्रवेश लेगी तो 3 हजार रुपए और मिलेंगे।
और कक्षा 9 में भर्ती होगी तो 5 हजार रूपए की राशि सरकार द्वारा खाते में जमा करवा दी जाएगी।
यह पढे- CM Yogi- उत्तरप्रदेश CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भेजा जेल से ऑडियो मेसेज, आखिर कोन है गुरपतवंत सिंह ‘पन्नू’..
Kanya Sumangala Yojana 2024
यूपी कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिकाओं को उत्साहित किया है, लड़कियों ने योगी में हाथो में बड़े चाव से राखी भी बंधी है, साथ में योगी सरकार ने बच्चियों को उपहार भी दिया और उनकी सुरक्षा को लेकर भी बातचीत की तथा सुरक्षा करने का भी वादा किया है,
इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के Cm योगी ने एक ही झटके में 29523 लड़कियों के खाते में 5.82 करोड़ रुपए ट्रास्फर भी किए। शेष बची बच्चियों के माता पिता को चेक भी दिया गया ।
बेटियो के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर योगी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से लड़कियों को स्नातक तक की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता दी प्रदान की जा सकती है।
इस योजना से लड़किया पढ लिखकर समाज में अपनी जगह बना सकेगी। फिलहाल सरकार की ओर से 15 हजार की राशि लगातार दी जा रही है ।
यह भी पढ़े – Raj SSP Scheme 2024: 31 जनवरी तक करवाए पेंशन सत्यापन , नही तो बंद होगी पेंशन
Kanya Sumangala Yojana 2024
Up सरकार 6 किस्तों के देगी यह राशि
Up सुमंगला योजना के तहत किस्तों की आर्थिक सहायता दी जाती है। पहली किस्त बेटी के जन्म के समय 2भजस्त की राशि खाते में मिलती है। दुसरी किस्त टीकाकरण के लिए 1 साल की आयु पूर्ण करने पर मिलती है,
कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 2 हजार की राशि प्रदान की जाती है। कक्षा 6 में प्रवेश पर 2 हजार की राशि दी जाती है। कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 3 हजार की राशि दी जाती है। फिर 10 वीं या 12वीं करने पर 5 हजार की राशि और प्रदान की जाती है।
इस योजना का पूरा लाभ बेटी के मां के खाते में सीधा प्रदान किया जाता है, कोई बिचौलिया इस राशि को हड़प नही सकता है।