Jan Aadhar E-kyc: सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार ई-केवाईसी जरूरी, घर बैठे मोबाइल से करे ई-केवाईसी
Seen Media Digital Desk:नई दिल्ली – राजस्थान सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया है e kyc के बिना आप किसी भी योजना का लाभ नही ले सकते है। और योजनाओं से वंचित रह सकते है। तो आपको बता दे की जान आधार में e kyc करने के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, मोबाइल से घर बैठे ekyc कैसे करे संपूर्ण जानकारी यहां पर देखे।
यह भी पढ़े – Post Office Gram Suraksha Yojana: हमेशा 50 रुपए का निवेश करके पाए 35 लाख का रिटर्न यहाँ देखे पूरी जानकारी
What is Jan aadhar eyc
जन आधार ekyc के द्वारा आपके व्यक्तिगत पहचान संख्या को आपके आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाता है इसके साथ साथ आपका नाम,जन्म तिथि,फोटो, लिंग सभी आधार के अनुसार जन आधार में बदल जाएगी।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके जन आधार कार्ड की पहचान संख्या हमेशा के लिए स्थाई हो जाएगी, इसे भविष्य में न तो बदला जाएगा और न ही कोई बदलाव होगा । इसलिए ekyc करने से पहले आपको आधार में संपूर्ण डाटा अपनी स्कूल के अनुसार कर ले बाद में ही ekyc करे।जन आधार ekyc का मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी योजना का लाभ आम आदमी को सीधा उनके खाते में दिया का सके है।
यह भी पढ़े – Aadhar card latest update: UIDAI का बड़ा अपडेट पुराना आधार कार्ड बंद, अब ऐसा रहेगा नया आधार कार्ड
Rules of jan aadhar ekyc
*जन आधार के सभी सदस्यों की ekyc करना अनिवार्य है जिसकी उम्र 5 साल एस3 अधिक है।
* जन आधार ekyc करने से आधार से जन आधार को आसानी से लिंक कर दिया आएगा इसलिए आधार कार्ड में संपूर्ण डाटा स्कूल के अनुसार करने के बाद ही ekyc करे।
join Wtsp ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/CjKD4suWCIoB7PPsJiMmYE
What is benefit of Jan aadhar e kyc
जन आधार ekyc करने के फायदे
1. जन आधार ekyc करने से सभी सरकारी योजना का लाभ सीधा आपके खाते में पहुंच सके।
2. जन आधार में एडिटिंग करने के लिए ekyc करने के बाद आसानी से हो जाएगी। किसी भी प्रकार का बदलाव जैसे माता पिता का नाम खाता नंबर आदि अनेक प्रकार का करेक्सन कर सकते है।
3. जन आधार में आपकी पहचान आसानी से हो जाएगी।
4. एक बार ekyc करने से जन आधार में डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत भी है।
5. जन आधार ekyc करने के बाद आप सरकारी कोई भी योजना का लाभ ले सके है।
join Wtsp ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/CjKD4suWCIoB7PPsJiMmYE
Jan aadhar e kyc documents
*जन आधार कार्ड
*घर बैठे ekyc करने के लिए आपके सभी सदस्यों के आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए।
*आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ भी होने की दशा में नजदीक ई मित्र पर जाकर फिंगर लगाकर भी ekyc करवा सकते है।
*ई मित्र पर ekyc करने के लिए 100 रूपए सरकारी शुल्क निर्धारित किया गया है।
join Wtsp ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/CjKD4suWCIoB7PPsJiMmYE
How to Jan aadhar e kyc
* घर बैठे मोबाइल से
*नजदीकी ई मित्र की दुकान से
join Wtsp ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/CjKD4suWCIoB7PPsJiMmYE
ई मित्र से ekyc कैसे करवाए
*जन आधार ekyc करवाने के लिए आपको नजदिकी ई मित्र पर जाना है। अपना जन आधार और सभी सदस्यों का आधार कार्ड लेकर।
*अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आपको परिवार के उस सदस्य को सतह में लेकर जाना है । और फिंगर से ekyc करवाना है।
join Wtsp ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/CjKD4suWCIoB7PPsJiMmYE
मोबाइल से ई केवाईसी कैसे करे
*मोबाइल से जन आधार ekyc करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में sso सर्च करना है।
* उसके बाद अपनी sso आईडी दर्ज करे यदि एसएसओ नही है तो जन आधार पर sso के लिए आवेदन करे।
*Sso के अंदर जन आधार नाम का ऐप को खोला है तथा ekyc ऑप्शन पर क्लिक करना है।
* E kyc ऑप्शन में सभी सदस्यों के आधार कार्ड पर ओटीपी भेज कर एक एक करके सभी की ekyc करनी है।
इस परकार आपके जन आधार की ekyc पूरी हो जाएगी।
join Wtsp ग्रुप – https://chat.whatsapp.com/CjKD4suWCIoB7PPsJiMmYE