Hospital News – सड़क पर एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले को मिलेगा 10 हजार, यहाँ देखे पूरी जानकारी
Seen Media नई दिल्ली – Hospital News मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गजब की पहल की है जिसके भजनलाल ने मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना का गठन किया | इस योजना में सड़क दुर्घटनाओ में घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल तक पहुचाने वाले व्यक्ति को सरकार की और से 10 हजार की राशी प्रदान की जाएगी | घायल व्यक्ति को कम समय में चिकित्सा उपचार प्रदान करने की दृष्ठि से आमजन को प्रोत्साहित किया गया है |
Hospital News अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल आदमी को हॉस्पिटल / ट्रोमा सेंटर पहुचाने वाले व्यक्ति को 10 हजार की राशि प्रदान की जाएगी | इस योजना का संचालन चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाएगा |
Hospital News इस योजना का सम्पूर्ण खर्चा सड़क सुरक्षा कोष के द्वारा दिया जाएगा | सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल वाले भले व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिया जाएगा | Hospital News घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुचाने वाला व्यक्ति अपनी इच्छा से अपनी पहचान देने और योजना का लाभ लेने के लिए लेने के लिए अस्पताल के इमरजेंसी रूम के काम करने वाले केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर द्वारा उसका नाम , पता , उम्र , लिंग , मोबाइल नंबर , पहचान पत्र, बैंक खाता संख्या, आईएफसी कोड आदि डिटेल परिष्टि -1 में अंकित किया जाएगा |
Hospital News हॉस्पिटल पहुंचाने वाला व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से अपनी पहचान देने और योजना का लाभ लेने के लिए तैयार है तो वह एनेक्सरी – 1 में पूरी जानकारी अंकित की जाएगी| और सरकार की और से उक्त भले आदमी के खाते में 10 हजार की राशि प्रदान की जाएगी | साथ ही साथ भले आदमी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाएगा | Hospital News और वह आदमी मरीज को हॉस्पिटल पहुचाने के तुरंत बाद वापिस निकल सकता है | यदि घायल आदमी गंभीर हालात में है तो भले आदमी को 10 हजार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा |
एक से अधिक भले आदमी होने की स्थति में सभी को सामान भाग में बाटकर राशि प्रदान की जाएगी | अस्पताल प्रशासन , उपखंड मजिस्ट्रेट अथवा थानाधिकारी द्वरा भले व्यक्ति को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने की अनुशंषा निदेशक , चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर के 3 दिवस के भीतर E MAIL के माध्यम से परिशिष्ट – 2 में भेजी जाएगी |
निदेशक चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य सेवाए, जयपुर द्वारा अनुशंषा प्रदान होने पर दो दिवस के कार्यकाल में भले आदमे के खाते में पैसा दाल दिया जाएगा | और प्रशस्ति पत्र दाम के माध्यम से भले आदमी के घर तक पहुंचा दिया जाएगा | मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा पोर्टल से ऑनलाइन भी निकाल सकते है |इस योजना में 108 , 1033 एम्बुलेंस , PPR वैन, निजी एम्बुलेंस , डयूटी पर तेनात पुलिसकर्मी या घायल व्यक्ति के रिश्तेदार इस योजना का लाभ नही ले सकते है |
इस योजना को सफल बनाने के लिए समर्पित सड़क सुरक्षा कोष का एक भाग शासन सचिव , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन बजट दिया जाएगा , इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रति वर्ष 5 करोड़ की राशी सड़क सुरक्षा कोष के निदेशक जन स्वास्थ्य विभाग को पहले आवंटित किये जाएगे | यह राशि पूरी व्यय होने के बाद दुबारा सड़क सुरक्षा कोष की और से आन्तरिक राशी प्रदान की जाएगी |
किसी भी शिकायत का निवारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शिकायत प्राप्त होने के 15 दिन के अन्दर निस्तारण करना अनिवार्य कर दिया है | किसी भी अस्पताल में इस योजना का दुरूपयोग होने पर संबंधित जिला कलक्टर या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उस अस्पताल के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी