ब्रेकिंग न्यूज

Gvar Bhav 2024 – 7वें आसमान में पहुचे ग्वार गम के भाव, देखे आज की ताज रिपोर्ट

Seen Media Digital Desk- नई दिल्ली – Gvar Bhav 2024 – खराब मौसम के कारण किसानों के जीरे की फसल पूरी तरह से बर्बाद होगी जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ इसी बीच किसानों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी भी आई है की ग्वार के भाव 2020 की तरह आसमान में पहुंच सकते हैं|

हाल ही में ग्वार के भाव में₹300 प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है अब कोई किसान ने गवार इकटा कर रखा है तो उसके लिए खुशखबरी आ सकती है रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इस बार ग्वार ₹500 पार हो सकता है संपूर्ण जानकारी और आज के ताजा भाव देखने के लिए आर्टिकल को पूरा देखे –

समय-समय ग्वार गम की तेजी मंदी के बारे में खबरें पढ़ने को मिलती रहती है। ग्राहकी कमजोर होने से एक माह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 300 रुपए बढकर 10400/10500 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। उक्त अवधि के दौरान ग्वार 100 रुपए घटकर 5300/5350 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।

यह भी पढ़े – SI BHARTI 2013 – SI भर्ती 2013 में भी हुआ पेपर लिक, 1 करोड़ में पेपर खरीद बनाए 80 थानेदार यहां देखे नाम

Gvar Bhav 2024

हालांकि सटोरियों की लिवाली बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा अप्रैल डिलीवरी में मामूली उतार चढ़ाव का रुख रहा। उल्लेखनीय सटोरियों की बिकवाली बढ़ने से एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा की कीमतों में हाल ही में भारी गिरावट आ गई है,

जिसके कारण भी बिकवाली का दबाव बढ़ने से ग्वार गम की कीमतों में मंदी कि सिलसिला जारी रहा। हालांकि उक्त अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 2 डालर बढकर 78 डालर प्रति बैरल हो गई।

ग्वार का उत्पादन मुख्यतः राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पंजाब में होता है इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी उत्पादन होता है। कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक राजस्थान में होता है। बिजाई का रकबा घटने एवं वर्षा की कमी के कारण ग्वार का उत्पादन (ग्वार भविष्य 2024) चालू सीजन के दौरान 55 लाख बोरी के लगभग हुआ है,

यह भी पढ़े – Pentrol Diesel Rate – मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान पेंट्रोल 6 रूपए और डीजल 5 रूपए सस्ता, देखे नई रेट

Gvar Bhav 2024

जबकि गत वर्ष इसका उत्पादन 80/85 लाख बोरी के लगभग हुआ था। गुजरात, राजस्थान व हरियाणा के मंडियों में ग्वार की आवक लगभग समाप्त हो गई है। मंडियों में इसके भाव लूज में 4900/5000 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए।

एपीडा के अनुसार अप्रैल से जनवरी 2023-24 के दौरान ग्वार गम का निर्यात 339674 टन के लगभग हुआ, जबकि गत बर्ष समान अवधि 2022-23 के दौरान इसका निर्यात 350584 टन हुआ था। उत्पादन कमजोर होने के कारण कच्चे माल की कीमतों और अधिक मंदे की संभावना नहीं लग रही है |

इसके अतिरिक्त घरेलू मांग के साथ-साथ निर्यात मांग बढ़ने की संभावना है। वर्तमान हालात को देखते हुए भविष्य 2024 में ग्वार गम की कीमतों गिरावट की संभावना नहीं है। बाज़ार ठहरकर पुनः बढ़ सकता है।

राजस्थान में ग्वार बीज का रेट आज का

कमोडिटीआगमन तिथिअधिकतम मंडी भाव
ग्वार बीज12/03/2024Rs 4399 / क्विंटल
ग्वार बीज12/03/2024Rs 4895 / क्विंटल
ग्वार बीज12/03/2024Rs 4882 / क्विंटल
ग्वार बीज12/03/2024Rs 5000 / क्विंटल
Gvar Bhav 2024

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button