ब्रेकिंग न्यूज

Green Expressway – राज्य के 22 जिलो को जोड़ेगा यह 700 KM लंबा एक्सप्रेस वे, जाने रूट

Seen media digital desk – नई दिल्ली- Green Expressway राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पद ग्रहण करने के बाद राजस्थान में विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर दी है राजस्थान में अजमेर अलवर भीलवाड़ा बांसवाड़ा बीकानेर हनुमानगढ़ चित्तौड़गढ़ धौलपुर दौसा जैसलमेर जयपुर सहित अनेक जिलों में स्टेट हाईवे की मरम्मत की जाएगी जिसकी अनुमानित कि मैं 781 करोड रुपए आएगी।

यह भी पढ़े – Train Rules – अब ट्रेन में यात्रा करना होगा कठिन, रेलवे बोर्ड ने बदला नियम, जाने नए नियम

Green Expressway

इन सड़कों का किया जाएगा काम

  1. जोबनेर से डेगाना परबतसर जाफरी होते हुए बुटाटी धाम 17 किलोमीटर लंबाई का कार्य किया जाएगा।
  2. विजयनगर केकड़ी हाईवे का 18 किलोमीटर हिस्से पर काम होगा।
  3. चाकसू फागी दूदू होते हुए दोष कुमार 20 किलोमीटर हाईवे का काम होगा।
  4. भीलवाड़ा शाहपुरा के केवलीवास तनोट करेड़ा मार्ग
  5. दोसा की धारूहेड़ा से भिवाड़ी टपूकड़ा तिजारा सिकंदरा होते हुए गंगापुर तक।
  6. जैसलमेर में झगड़ा से सम 29 किलोमीटर खाली होगा।
  7. झुंझुनू के चोमू से उदयपुरवाटी खंडेला झुंझुनू होते हुए चूरू तक 40 किलोमीटर कम होगा।
  8. नीम का थाना सालासर से हरियाणा 21 किलोमीटर हाईवे का काम होगा।

यह भी पढ़े – कृषक मित्र योजना 2024 – कृषक मित्र योजना के तहत किसानो को मिलेगा 3HP पम्प बिलकुल फ्री , यहाँ पर करे आवेदन

Green Expressway

लोकसभा चुनाव देखते हुए भाजपा सरकार ने राजस्थान में बहुत सारे प्रोजेक्ट लॉन्च की है जिसमें अजमेर में सबसे ज्यादा तीन सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है टोक सवाई माधोपुर सीकर चित्तौड़ झुंझुनू नागौर लोकसभा क्षेत्र में दो-दो राजसमंद पाली उदयपुर कोटा जालौर सिरोही जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर दोसा अलवर भरतपुर भीलवाड़ा बांसवाड़ा डूंगरपुर चूरू धौलपुर करौली बीकानेर सड़कों पर एक सड़क का मरमत का काम चल रहा है।

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button