ब्रेकिंग न्यूज

Ganga ExpressWay – गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बसने वाले किसानो के लिए 7 सौ करोड़ का बजट जारी, इस दिन खाते में जमा होगा पैसा

Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Ganga ExpressWay किसान भी लगातार सरकार की इस योजना में शामिल होने हेतु अपनी भूमि का बैनामा करा रहे हैं। ज्ञात हो कि मंगलवार को जिला प्रशासन ने कुल 85.44 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर किसानों की जमीन खरीदी है।

किसान भी लगातार सरकार की इस योजना में शामिल होने हेतु अपनी भूमि का बैनामा करा रहे हैं। ज्ञात हो कि मंगलवार को जिला प्रशासन ने कुल 85.44 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर किसानों की जमीन खरीदी है।

Ganga ExpressWay

किसान भी लगातार सरकार की इस योजना में शामिल होने हेतु अपनी भूमि का बैनामा करा रहे हैं। ज्ञात हो कि मंगलवार को जिला प्रशासन ने कुल 85.44 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर किसानों की जमीन खरीदी है।

सरकार कुल 213 हेक्टेयर जमीन  का अधिग्रहण करेगी। जिसके चलते मेरठ में 40 % जमीन खरीद की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। ज्ञात हो कि औद्योगिक गलियारे के लिए अपनी जमीन सरकार को देने में उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला पहले नंबर पर है।

Ganga ExpressWay

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत 800 से अधिक किसानों से लगभग 213 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। अभी तक 200 से अधिक किसानों ने लगभग 57 बैनामे कराकर जिला प्रशासन को अपनी जमीन देने की इच्छा जताई है। इस जमीन के बदले सरकार किसानों को लगभग  700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान करेगी।

आपको बता दें कि सरकार किसानों को मुआवजा देने हेतु लगभग 350 करोड़ रुपये का बजट जारी कर चुकी है। शासन बाकी का बजट भी जल्द जारी कर देगा। विभाग के अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक  40 प्रतिशत जरूरी जमीन का अधिग्रहण दो गांवों में कर लिया गया है और बाकी जमीन का अधिग्रहण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Ganga ExpressWay

गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सरकार द्वारा औद्योगिक गलियारा विकसित करने की योजना की घोषणा के बाद इस क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। इस औद्योगिक गलियारे के विकसित होने से इस क्षेत्र के किसान तो मालामाल होंगे ही साथ ही साथ इस क्षेत्र के युवाओं को भी रोजगार का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़े – Dubai 5 Top Mall – दुबई के जाने माने यह 5 शॉपिंग मॉल कर रहे है आपका इंतजार कौड़ियो के भाव बेच रहा है सामान

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button