Free Ration Distribution – गरीबो को मिलेगा गेहू चावल के साथ चीनी,बाजरा और थेला फ्री, पढ़े पूरी खबर
Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – Free Ration Distribution सरकार ने होली से पहले गरीबों को बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है गरीबों को होली से पहले राशन के साथ गेहूं चावल के साथ बाजरा और चीनी भी मिलेगी। गरीबों को राशन लेने के लिए सरकार की ओर से एक मजबुत थैला बैग भी मिलेगा । जिससे लोगो को राशन सामग्री लेने के लिए घर से बैग नही लाना पड़ेगा।
फ्री राशन वितरण की डेट आ गई है। राशन का वितरण इस बार होली के पहले 15 मार्च से शुरू होकर होली के बाद 29 मार्च तक चलेगा। इस माह अंत्योदय कार्डधारकों को रियायती दरों पर तीन किलो चीनी भी मिलेगी।
यह भी पढ़े – Wine Price – शराब के शौकिनो के लिए खुशखबरी यहाँ मिल रही है 900 की बोतल 4OO में…
Free Ration Distribution
इसके साथ ही इस माह से सभी कार्डधारकों को गेहूं -चावल के साथ श्री अन्न बाजरा भी वितरित किया जाएगा। डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस माह पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट एक किलो गेहूं, तीन किलो चावल व एक किलो बाजरा(कुल 5 किलो) का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
वहीं अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं, 14 किलो चावल के साथ ही सात किलो बाजरा (कुल 35 किलो) का नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। इस माह अंत्योदय कार्डधारकों को जनवरी, फरवरी व मार्च माह की रियायती दरों पर चीनी भी मिलेगी। चीनी के लिए कार्डधारकों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से 54 रुपए का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़े – CAA Rules – सीएए पर कही ख़ुशी तो कही आक्रोश क्या है हकीकत, यहाँ देखे
Free Ration Distribution
राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए अब पात्रों को घर से थैला नहीं लाना पड़ेगा। शासन के आदेश के बाद अब जिले की हर राशन की दुकानों पर पात्रों को मोदी की गारंटी के थैलों का वितरण शुरू कर दिया गयहै।
2 Comments