Fast Tag KYC 2024 -गाड़ी के फास्टैग की EKYC करना जरूरी,नही तो लगेगा भारी जुर्माना
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली- Fast Tag KYC 2024 – NHAI की तरफ से फास्टटैग की kyc करना जरूरी कर दी है। NHAI की तरफ से कहा गया है की एक वाहन के लिए खाली एक फास्ट टैग काम करेगा। 31 जनवरी तक सभी के फास्ट टैग का केवाईसी करना जरूरी कर दिया है। EKYC करने में 2 दिन का टाइम लगता है। यदि निश्चित समय में केवाईसी नही की तो आपका फास्ट टैग बंद हो जाएगा।
फास्ट टैग से केवाईसी करना बहुत ही जरुरी है अगर आप प्लेपन फास्ट टैग को चालू रखना चाहते है तो जल्दी से आईसीसी कर लेना। Ekyc करने का पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में दिया गया हुआ है। Fast Tag KYC 2024
यह भी पढ़े – जीरे की फसल – जीरे की फसल में लग सकते है ये 3 रोग, बचाव के लिए करे यह घरेलू उपाय
Fast Tag KYC 2024
फास्ट टैग ekyc कैसे करे
1. सबसे पहले आपको फास्ट टैग की ऑफिसियल साइड पर जाना है। www fastag.com
2. वेबसाइट पर जाने के बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके आईडी को लॉगिन करनी है।
3. रजिस्ट्रेड मोबाइल नबर डालकर ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4.मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को डालकर लॉगिन करना है।
5. मेरी प्रोफाइल पर क्लिक करके kyc के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6. केवाईसी के लिए आपसे कुछ पर्सनल डाटा मांगा जाएगा उसे डालकर ekyc पूर्ण करे।
7. संपूर्ण जानकारी भरने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है।
8. फिर आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उसे अपलोड करना है। Fast Tag KYC 2024
यह भी पढ़े – PM रोजगार योजना 2024 : मोदी सरकार खुद का बिजनेश शुरू करने देगी युवाओं को 10 लाख
Fast Tag KYC 2024
फास्ट टैग डॉक्यूमेंट
फास्ट टैग की एक्स करने के लिए आपसे गाड़ी की आरसी बुक, आईडी प्रूफ,एड्रेस प्रूफ,पासपोर्ट साइज फोटो, देनी होगी। आईडी और एड्रेस प्रूफ में वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट आधार कार्ड पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते है। Fast Tag KYC 2024
One Comment