ब्रेकिंग न्यूज

फसल बीमा – फसल खराबे को लेकर किसान पहुंचे गुड़ामालानी,मुआवजे की मांग

Seen Media नई दिल्ली – बाडमेर:- फसल बीमा जिले के गुङामालाणी में बेमौसम बारिश व बादलों की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें जीरा व इसबगोल का नुकसान हुआ है। किसान नेता ताजाराम सियाग के नेतृत्व में गुङामालाणी एसडीएम ऑफिस के आगे किसान हाथों में खराब फसलें लेकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया।

अति शीघ्र सात दिन के भीतर अगर शासन प्रशासन पटवारी विशेष गिरदावरी नहीं कर मुआवजा नहीं दिलाते हैं तो सात दिन के बाद अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।किसानों की मांग है कि बेमौसम की वजह से फसलों के हुए नुकसान की गिरदावरी सही ढ़ंग से करवाई जाए।

यह भी पढ़े – किसान आंदोलन – अगर आप भी दिल्ली किसान आंदोलन में है शामिल तो पढ़ ले यह 1 खबर वरना ……

फसल बीमा

रबी की फसल का मुआवजा दिलाया जाए।80%तक तक फसल खराब हो गयी है।फरवरी माह शुरू होने के साथ ही आसमान में बादल छा गए हैं। जिले में कई इलाकों में बारिश होने से किसानों की फसलों को नुकसान ज्यादा हुआ है। सोमवार को गुडामालाणी में हजारों किसानों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की।

खेतों में खड़ी जीरे की फसलों में पाला पड़ने व मानसून बदलने व बारिश के कारण किसानों के फसलों में 80%तक फसल खराबा हुई है। इससे किसान कर्जदार भी हो गये हैं। किसानों ने अपनी समस्या का समाधान जल्दी करने को कहते हुए बताया कि फसल बिमा कम्पनी की ओर से सामान्य किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़े – PM सम्मान निधि- किसानों में नही खुशी का ठिकाना 16वीं किस्त के 4 हजार की तिथि जारी, यहां देखे स्टेटस

फसल बीमा

जिन किसानों द्वारा पोर्टल पर फसल बीमा किया गया है जिनको कम्पनी द्वारा खारिज किया जा रहा है।जिनके चलते किसानों को धोखा हो रहा है।प्रत्येक खेत में किसान सिंचाई करते हैं। समस्त किसानों को फसल बीमा दिया जाए। गुङामालाणी प्रधान और एसडीएम ने आश्वात करते हुए कहा है कि बेमौसम की वजह से खराब हुई फसलों की गिरदावरी के लिए पटवारीयो को सही ढ़ंग से विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दे दिए हैं।

इस दौरान किसान नेता ताजाराम सियाग,पूर्व प्रधान ताजाराम मूंढ,निम्बाराम चौधरी,युवा उधमी,भामाशाह एवं समाजसेवी हनुमानराम जान्दू,सवाई सियोल,जसाराम माचरा,भगाराम सारण,किशन सियोल,डूंगर पत्रकार,राणाराम बैरड मीडिया प्रभारी सहित गुङामालाणी के दर्जनों गावों के किसान लोग उपस्थित रहें

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Back to top button