किसान आंदोलन – अगर आप भी दिल्ली किसान आंदोलन में है शामिल तो पढ़ ले यह 1 खबर वरना ……
Seen Media – नई दिल्ली – किसान आंदोलन किसान संगठनो के 13 फरवरी के दिल्ली कोच से पहले हरियाणा पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है किसानों को रोकने के लिए अब केंद्र सरकार पैरामिलिट्री की करीब 64 का वीडियो को हरियाणा भेज चुकी है इनमें बीएसएफ और सीआरपी के जवान भी शामिल है।
हरियाणा के 22 जिलों में से 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है सात जिला अंबाला, हिसार कुरुक्षेत्र कैथल जींद फतेहाबाद सिरसा इन क्षेत्रों में 13 फरवरी 12:00 तक मोबाइल इंटरनेट डोंगल एसएमएस ऑनलाइन संबंधी संपूर्ण सेवाएं बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़े – Home Guard – होमगार्ड 10285 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू
किसान आंदोलन
पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने के लिए सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं बेरिकेड्स के साथ सड़क पर लोहे की किले काट ले तारे भी लगेगी है ताकि आने वाले गाड़ियों के टायरों में लग सके।
रतिया में बुडलड़ा रोड के बीच तेरी और 15 फीट चौड़ी खाई खोद दी है।
सिरसा में पंजाब जाने वाले 2 और राजस्थान जाने वाले एक हाईवे को बंद कर दिया है। किसानों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए सरकार ने सोनीपत में कुंडली और बहादुरगढ़ में ठीकरी बॉर्डर को सील करने के लिए सीमेंट के बेरिकेट मंगवाए गए हैं
सोनीपत में डीसी ने ट्रैक्टर में भी 10 लीटर से ज्यादा तेल नहीं डालने का आदेश दिया है संपूर्ण पेट्रोल पंप मालिक को नोटिस दिया है कि किसी भी ट्रैक्टर में 10 ट्रैक्टर से ज्यादा तेल नहीं भरवाएगा।
केंद्र सरकार की ओर से किसान संगठनों के साथ चंडीगढ़ में शाम को दोबारा बैठा की जाएगी इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल होंगे।
यह भी पढ़े – RSRTC रोडवेज भर्ती 2024 – RSRTC इलेक्ट्रिशियन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू
किसान आंदोलन
हमें रोक नहीं पाएगी सरकार
पंजाब की किसान नेता सरवन सिंह बंडल ने कहा कि हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद करना सरकार के लिए उचित नहीं है हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे हमारी मांगे मनवा कर रहेंगे।
जगजीत सिंह ने कहा कि बातचीत के लिए कह रहे हो तो हरियाणा की हालत क्यों बिगड़ रहे हो किसने की बातों का हाल ना हो तो मेरी बैरिकेटिंग करनी चाहिए।
पंजाब से 10000 ट्रैक्टर टोली आने की संभावना
किसान संगठनों ने दावा किया है कि 13 फरवरी को पंजाब से किसान 10000 ट्रैक्टर तोलिया पर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में दाखिल होंगे शंभू बॉर्डर डबवाली और खनोरी बॉर्डर को चुना गया है
अंबाला में कानून व्यवस्था बनाने के लिए चार कंपनियों के 428 से ज्यादा जवान तैनात है।
किसान आंदोलन
हरियाणा के गांव में पुलिस अनाउंसमेंट कर रही है कि अगर कोई ग्रामीण के साथ दिल्ली आंदोलन में हिस्सा लेगा तो उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया जाएगा दिल्ली पुलिस बी ए अलर्ट पर है गाजीपुर बॉर्डर के इलाकों में दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगती है यहां से यूपी के किस एंट्री कर सकते हैं।
3 Comments