ब्रेकिंग न्यूज

किसान दिल्ली कूच – किसानो का प्रदर्शन जारी गाजीपुर बॉर्डर पर लगा 3 KM ट्राफिक …

Seen Media नई दिल्ली – किसान दिल्ली कूच किसान दिल्ली कूच- फतेहगढ़ साहिब से किसान ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रवाना हो गए हैं।पंजाब से किसानों का दिल्ली कूच शुरू हो गया है। 12 फरवरी की रात चंडीगढ़ में साढ़े 5 घंटे चली मीटिंग में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून और कर्ज माफी पर सहमति नहीं बन पाई थी।

किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने कहा- सरकार किसानों की मांगों को लेकर सीरियस नहीं है। उनके मन में खोट है। वह सिर्फ टाइम पास करना चाहती है। हम सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे, लेकिन आंदोलन पर कायम हैं।

उधर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बातचीत के जरिए सब बातों का हल निकलना चाहिए। कुछ ऐसे मामले हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए कमेटी बनाने की जरूरत है।

आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की बॉर्डर सील हैं। हरियाणा के 7 और राजस्थान के 3 जिलों में इंटरनेट बंद है। 15 जिलों में धारा 144 लागू की गई है।

हरियाणा और दिल्ली की सिंघु-टीकरी बॉर्डर, यूपी से जुड़ी गाजीपुर बॉर्डर सील कर दी गई हैं। दिल्ली में भी कड़ी बैरिकेडिंग है। यहां एक महीने के लिए धारा 144 भी लागू कर दी गई है। भीड़ जुटने और ट्रैक्टर्स की एंट्री पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़े – फसल बीमा – फसल खराबे को लेकर किसान पहुंचे गुड़ामालानी,मुआवजे की मांग

किसान दिल्ली कूच

2 साल पहले 378 दिन चला था किसान आंदोलन
इससे पहले 17 सितंबर 2020 को किसानों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन चलाया था। यह आंदोलन करीब 378 दिन चला। दावा किया गया कि इस आंदोलन में 700 किसानों की मौत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। इसके बाद किसानों ने 11 दिसंबर को आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया था।

दिल्ली सरकार ने केंद्र का प्रस्ताव खारिज किया

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। केंद्र ने किसान प्रदर्शन को देखते हुए बवाना स्टेडियम को जेल बनाने का प्रस्ताव रखा था।

इस पर दिल्ली सरकार के गृहमंत्री कैलाश गहलोत ने कहा- किसानों की मांगें एकदम सही हैं। हर व्यक्ति को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का संवैधानिक अधिकार है। किसानों को गिरफ्तार करना सही नहीं होगा।

बैरिकेडिंग की वजह से कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे तो गैरहाजिर नहीं माना जाएगा- चीफ जस्टिस
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने CJI को किसान आंदोलन को लेकर चिट्‌ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि दिल्ली में चारों तरफ बैरिकेड लगा दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसकी वजह से अगर कोई वकील हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट न पहुंच जाए तो उन्हें गैरहाजिर न माना जाए। सुप्रीम कोर्ट के CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा है कि क्या उन्हें ट्रैफिक में कहीं फंसे होने की दिक्कत है?। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई वकील ट्रैफिक की वजह से नहीं आ पा रहे तो उनके खिलाफ गैरहाजिरी नहीं मानी जाएगी होगी।

यह भी पढ़े – किसान आंदोलन – अगर आप भी दिल्ली किसान आंदोलन में है शामिल तो पढ़ ले यह 1 खबर वरना ……

किसान दिल्ली कूच

सड़क पर कीलें बिछाई गईं

किसान मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। एक तरफ बैरिकेड्स लगे हैं, वहीं सड़क पर कीलें बिछाई गई हैं।

किसानों के दिल्ली कूच में आए ट्रैक्टरों पर दीप सिद्धू के पोस्टर लगे हैं। दीप सिद्धू पिछले आंदोलन में खूब एक्टिव रहा। लाल किला हिंसा में भी दीप सिद्धू शामिल था। हालांकि, कुछ समय पहले एक्सीडेंट में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी।

दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर जाम

दिल्ली को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा से जोड़ने वाली गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर नेशनल हाईवे पर कारों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। एक किलोमीटर जाने में करीब एक घंटे का समय लग रहा है। 20 मिनट से ट्रैफिक एक ही जगह रुका हुआ है।

शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात
शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टर पहुंचने शुरू

अमृतसर-दिल्ली फ्लाइट्स के रेट 3 गुना बढ़े

अमृतसर से दिल्ली के लिए फ्लाइट्स के दाम 3 गुना तक बढ़ गए हैं। अमृतसर से आज एअर इंडिया के लिए दोपहर 1 बजे जाने वाली फ्लाइट संख्या AI492 की टिकट 17 हजार रुपए में मिल रही है।

रात 11 बजे जाने वाली फ्लाइट AI 480 की टिकट के रेट 35 हजार के करीब हो गए हैं। दोपहर 3.45 बजे रवाना होने वाली विस्तार की फ्लाइट संख्या UK 692 के दाम भी तकरीबन 17 हजार के करीब हैं।

यह भी पढ़े – Home Guard – होमगार्ड 10285 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

किसान दिल्ली कूच

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से रवाना हुए किसान

कर्नाटक की महिलाओं को उज्जैन पुलिस ने हिरासत में लिया

किसान नेता पंधेर बोले- हरियाणा को कश्मीर बना दिया

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा को कश्मीर बना दिया गया है। हरियाणा सरकार हर गांव में पुलिस भेज रही है। हरियाणा के हर गांव में वाटर कैनन भेजे हैं। हरियाणा के हर गांव में पटवारी जा रहे हैं।

किसानों के रिश्तेदारों व परिवार को तंग किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आपका बेटा MBBS कर रहा है, उसे करने नहीं देंगे। डिग्री पूरी नहीं होने देंगे। भाई नौकरी कर रहा है और उसे नौकरी से निकाल देंगे।

पासपोर्ट रद्द करने की धमकी दे रहे हैं। पंजाब हरियाणा राज्य नहीं इंटरनेशनल बॉर्डर बन गए हैं।

हमने सड़कें नहीं रोकी, सरकार ने रोकी है। उन्हें पूछना चाहिए कि किस के फैसलों से 10-10 फीट ऊंची दीवारें व कील लगाए गए हैं। उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ये क्या किया है। किसान सड़क ब्लॉक करने के हक में नहीं।

2 साल पहले कहा था एमएसपी कमेटी बनाएंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमारे सवालों के सरकार के पास जवाब नहीं है। एमएसपी पर बीते दो सालों से एक भी बैठक नहीं हुई।

यह भी पढ़े – RSRTC रोडवेज भर्ती 2024 – RSRTC इलेक्ट्रिशियन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

किसान दिल्ली कूच

राजस्थान के 3 जिलों में इंटरनेट बंद

पंजाब में किसानों के साथ वार्ता विफल होने के बाद राजस्थान में भी किसान आंदोलन को लेकर हलचल बढ़ गई है। रात 12 बजे तक के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

श्रीगंगानगर में किसान आर्मी के जिला सचिव गुरलाल सिंह ने कहा है कि हमारा प्रयास होगा कि हम छोटे रास्तों से हरियाणा के डबवाली पहुंचे। वहां गुरुद्वारे में मीटिंग के बाद आगे बढ़ने का कार्यक्रम तय होगा।

पंधेर बोले- न हम कांग्रेस के साथ, न भाजपा के, लेफ्ट वालों ने बंगाल को चमन नहीं बना दिया

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने लंगर लगाया
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की चीफ जस्टिस को चिट्ठी
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अदीश अग्रवाल ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी है। उसमें उन्होंने CJI से किसान मामले पर सू मोटो लेने को कहा है।

अदीश अग्रवाल का ये भी कहना है कि किसान दिल्ली आएंगे, जिससे गड़बड़ी फैलेगी और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ेगा।

गुरुग्राम में दिल्ली बॉर्डर पर जाम लगा
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने नेशनल हाईवे 48 पर बैरिकेडिंग कर दी है। उसके बाद गुरुग्राम में दिल्ली बॉर्डर पर जाम लग गया है।

किसान नेता पंधेर ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सुबह साढ़े 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसके बाद किसान दिल्ली कूच करेंगे।

अंबाला से शंभू बॉर्डर तक 3 जगह बैरिकेडिंग
हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर अंबाला की तरफ 1 किलोमीटर पहले ही सील किया गया है। 3 जगह बैरिकेडिंग की गई है। सिर्फ फोर्स को ही अंदर एंट्री दी जा रही है।

किसानों के कूच को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट, पढ़ें रूट

बॉर्डर पर 64 कंपनियां तैनात
केंद्र की तरफ से BSF और CISF जवानों से लैस 64 कंपनियां हरियाणा भेजी गई हैं। बॉर्डर पर करीब 70 हजार जवान तैनात हैं। स्थानीय पुलिस के साथ ड्रोन और CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है।

हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद
सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद किया है। इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल, जींद, फतेहाबाद, डबवाली समेत सिरसा शामिल हैं।

इन जिलों में 13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक डोंगल, बल्क SMS और इंटरनेट पर रोक है।

हरियाणा में 3 टेम्परेरी जेल बनाई
सिरसा के चौधरी दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम और गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम डबवाली में 2 टेम्परेरी जेलें बनाई हैं। कैथल की पुलिस लाइन में भी ओपन जेल बनाई गई है।

यह भी पढ़े – Plastic Cup – प्लास्टिक के बर्तन ने चाय नास्ता करने से 10 साल उम्र होती है कम जानिए हकीकत …..

किसान दिल्ली कूच

उपद्रवियों से होगी नुकसान की भरपाई
हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदर्शन के दौरान जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी।

राज्य के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि चाहे सार्वजनिक हो या निजी, नुकसान के मामले में हरियाणा रिकवरी ऑफ़ डैमेज टु प्रॉपर्टी ड्यूरिंग डिस्टर्बेंस टु पब्लिक आर्डर एक्ट 2021 के तहत कार्रवाई की जाए।

किसान नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड
किसान नेताओं के सोशल मीडिया (X) अकाउंट भारत में सस्पेंड होने शुरू हो गए हैं। किसान नेता सुरजीत फूल और रमनदीप मान के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।

दिल्ली में धारा 144 लगाई गई
किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। दिल्ली के सिंघु, टीकरी समेत सभी बॉर्डर बॉर्डर सील किए जा चुके हैं।

दिल्ली में भीड़ जुटाने, लाउडस्पीकर और ट्रैक्टरों की एंट्री बैन कर दी है। इसके साथ हथियारों से लेकर लाठी-पत्थर भी दिल्ली में नहीं ले जाने दिए जाएंगे।

Join Wtsp Group- यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Back to top button