Dubai Flight – दुबई में फ्लाइट यात्रा को लेकर नई गाइडलाइन जारी, यात्रा समय से 4 घंटे पहले होना पड़ेगा उपस्थित
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Dubai Flight – संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम के कारण विमानों में देरी की संभावना जताई गई है। एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अबू धाबी बेस्ड Etihad Airways ने कहा है कि 15 और 16 अप्रैल को भारी बारिश के कारण विमानों के संचालन में देरी हो सकती है। इस दौरान यात्रियों को कम से कम परेशानी हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
एयरलाइन की वेबसाईट पर बराबर चेक करते रहें डिटेल्स
यात्रियों को यह सुझाव दिया गया है कि एयरलाइन का वेबसाइट बराबर चेक करते रहे और लगातार अपडेट रहें। Flydubai ने भी इस बात की जानकारी दी है कि इस तरह के मौसम में Dubai International (DXB) airport पर भी विमानों के संचालन में परेशानी आ सकती है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि उन्हें एयरपोर्ट पर विमान के प्रस्थान टाइमिंग से 4 घंटे पहले पहुंचना चाहिए। National Centre of Meteorology (NCM) के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही बाढ़, भारी बारिश और दृश्यता में कमी की भी समस्या आएगी।