ब्रेकिंग न्यूज

Crop Loan – किसानो के लिए खुशखबरी खरीफ सीजन का 12 करोड़ मिलेगा फसल बीमा ….

Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – Crop Loan – जयपुर सहकारिता विभाग ने प्रदेश के किसानों को खरीफ के लिए ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण वितरण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (Apex Bank) की ओर से वर्ष 2024-25 में राज्य के किसानों को 23 हजार करोड़ रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण का लक्ष्य रखा गया है और 30 लाख से अधिक किसानों को इससे लाभान्वित किया जायेगा ।

खरीफ सीजन के लिए जिलेवार ऋण राशि वितरण के लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं, जिसमें जयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) सर्वाधिक 885 करोड़ रुपए एवं बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) 843 करोड़ रुपए का फसली ऋण का वितरण करेगा। इसी प्रकार जोधपुर में 622 करोड़ रुपए, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़ 617-617 करोड़ रुपए, सीकर में 607 करोड़ रुपए, श्रीगंगानर में 592 करोड़ रुपए, भीलवाड़ा एवं अलवर सीसीबी के द्वारा 566-566 करोड़ रुपए

तथा झालावाड़ जिले में 483 करोड़ रुपए, पाली जिले में 474 करोड़ रुपए, बीकानेर जिले 437 करोड़ रुपए, झुझुंनू एवं नागौर सीसीबी द्वारा 411-411 करोड़ रुपए के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर में 391 करोड़, उदयपुर में 370 करोड़, कोटा में 360 करोड़, जैसलमेर में 329 करोड़, टोंक एवं बूंदी में 319-319 करोड़, अजमेर में 315 करोड़,

सवाई माधोपुर में 309 करोड़, बांरा में 267 करोड़, भरतपुर एवं चुरु में 247-247 करोड़ तथा दौसा में 237 करोड़, बांसवाड़ा में 196 करोड़, डूंगरपुर में 149 करोड़ रुपए, इसके अलावा सबसे कम सिरोही में 144 करोड़ रुपए के फसली ऋण वितरण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button