CNG RATE – CNG की कीमत में आई भारी गिरावट, जनता को मिलेगी राहत
Seen Media Digital Desk – नई दिल्ली – CNG RATE CNG गैस के दाम में भारी गिरावट हुई है यह रेट आज रात 12 बजे से लागू होगी। सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड की ओर से कांप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमतों में 2.5 रुपिया किलो कम हुआ है। कंपनी द्वारा रेट 73.50 रुपए प्रति किलो निर्धारित किया है। कंपनी की ओर से सीएनजी की नई कीमतें आज रात 12 बजे लागू होगी।
यह भी पढ़े – Roadways Free Fare – मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, 8 मार्च को महिलाओं को मिलेगी रोडवेज बस में फ्री यात्रा
CNG RATE
कंपनी और से आई जानकारी के अनुसार कीमतों में कमी आने के कारण लागत में भी कमी आई और तो कंपनी ने भाव काम कर दिया। कंपनी ने कहा की लगातार सीएनजी के भाव बढ़ रहे है , अब कंपनी ने भाव कम किया है तो ग्राहकों के पास जल्दी ही फायदा पहुंच जाएगा।
मीडिया के अनुसार जहां एमजीएल का नेटवर्क है। इस जगह कटौती लागू होगी। सबसे ज्यादा दिल्ली और गुजरात में सबसे ज्यादा संचालन किया जाता है तो वहा के लोगो को भारी फायदा होगा।
यह भी पढ़े – New Highways – सड़को के नवीनीकरण और पाइप लाइन बिछाने का टेंडर हुआ पास , यहाँ होगा काम
CNG RATE
साथ ही सीएनजी की नई कीमतें लागू होने के बाद मुंबई के काज्युमर को मौजूद भाव पर पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी 53 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 22 प्रतिशत कम पड़ेगी।
जानकारी के मुताबिक मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में एमजीएल की और से सीएनजी स्टेशन का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली में सीएनजी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में सीएनजी 76.59 रुपए किलो है।
One Comment