ब्रेकिंग न्यूज

केंद्र EWS आरक्षण 2024- केंद्र में EWS आरक्षण को लेकर राठौड़ ने लगाईं फटकार, दी खुली चेतावनी

Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – केंद्र EWS आरक्षण 2024 बाड़मेर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव आज़ाद सिंह राठौड़ ने केंद्र सरकार को चेतावनी भरे शब्दों में केंद्र सरकार से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को दिये जाने वाले आरक्षण में योग्यता की शर्तों में सरलीकरण करने की माँग की है।

उन्होंने बताया कि EWS आरक्षण में विद्यमान विसंगतियों के सम्बंध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इसमें विद्यमान विसंगतियों को दूर करने को कहा है। केंद्र में आर्थिक पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की पात्रता हेतु आय के साथ संपत्ति की शर्तों को भी शामिल किया गया है। चूंकि भारत विविधताओं का देश है अतः सम्पूर्ण भारत की भूमि एक सी उर्वरक व उत्पादक नहीं है,साथ ही संपत्ति की कीमतों में भी भारी अंतर है।

यह भी पढ़े – Fast Tag KYC 2024-गाड़ी के फास्टैग की EKYC करना जरूरी,नही तो लगेगा भारी जुर्माना

केंद्र EWS आरक्षण 2024

गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यो ने राज्य की परिस्थितियों अनुसार संपत्ति की शर्तों को हटाकर मात्र आठ लाख वार्षिक आय को ही मापदंड माना है।अतः पूरे देश मे एक नियम की बजाय राज्यो द्वारा तय नियमो से बने प्रमाण पत्र को केंद्र में भी मान्यता दी जाए,जिससे प्रार्थी को अलग अलग प्रमाण न बनाने पड़े व शर्ते भी स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल हो।इस मांग की पुष्टि के लिए पिछले वित्त वर्ष में केंद्र व राज्य में बने EWS के प्रमाणपत्रों के आंकड़े संलग्न किये गए जिससे ज्ञात होता है कि राज्य व केंद्र में बने प्रमाणपत्रों का अनुपात 70:30 है।

साथ ही केंद्र में अधिकतम आयु सीमा,न्यूनतम अहर्ताक,फीस आदि में अन्य वर्गों को मिले आरक्षण की तरह छूट दी जाए।साथ ही प्रमाणपत्र की वैधता एक वर्ष की अपेक्षा तीन वर्ष की जाए,कतिपय राज्य सरकारों ने ऐसा प्रावधान किया है,अतः केंद्र में भी ये लागू हो जिससे आर्थिक रूप से कमजोर को इस आरक्षण का पूरा लाभ मिल सके। इसी के साथ ही इसमें आय की इकाई परिवार को माना गया है और परिवार में माता पिता,पति,पत्नी,अविवाहित भाई,बहन सबकी आय सम्मिलित है इससे प्रक्रियागत परेशानी होती है व आय की गणना की प्रक्रिया जटिल हो जाती है।

यह भी पढ़े – PM LAPTOP YOJANA 2024 – मोदी सरकार की ओर से सभी स्टूडेंट को मिलेगा फ्री लैपटॉप यहां से करे आवेदन

केंद्र EWS आरक्षण 2024

विवाहित महिला के लिए यह और अधिक कठीन हो जाता है क्योंकि उसके ससुराल व पीहर दोनों पक्षो की आय को मानने का प्रावधान है जिससे दोनों स्थानों के प्रशासनिक कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते है।अतः आय की गणना अन्य क्रिमीलेयर आरक्षण की तरह केवल माता पिता की आय से की जाए। साथ ही इस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास,छात्रवृत्ति आदि की सुविधा की जाए व राष्ट्रीय आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाए जिससे इस वर्ग के हितों का न्यायपूर्ण संरक्षण हो सके।

राठौड़ ने यह मांग भी रखी है कि राजस्थान विधानसभा में 16 जुलाई 2008 व 23 सितंबर 2015 को सर्वसम्मति से अनारक्षित वर्ग को 14% आरक्षण देने का विधेयक पारित किया गया था जबकि वर्तमान में 10% ही दिया गया है अतः संविधान के अनुच्छेद 15(6) व 16(6) में दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए इसे 14% किया जाए।

यह भी पढ़े – जीरे की फसल – जीरे की फसल में लग सकते है ये 3 रोग, बचाव के लिए करे यह घरेलू उपाय

केंद्र EWS आरक्षण 2024


साथ ही यह आरक्षण केवल सरकारी नौकरी व शिक्षा में ही दिया गया जबकि अन्य सभी आरक्षण पंचायती राज व अन्य स्थानीय स्वायत्तशासी संस्था चुनावो में भी लागू है। अनारक्षित वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग का स्थानीय राजनिति में प्रतिनिधित्व निरन्तर घटता जा रहा है

अतः मुख्यमंत्री से राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 102 व राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 337 में प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए पंचायती राज संस्थाओं,नगर निकायों व अन्य सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं में लागू कर अनुग्रहित करने का निवेदन किया गया ताकि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को स्थानीय राजनीति में समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सके।

यह भी पढ़े – फसल बीमा योजना 2024- किसानो को मिलेगा 51 हजार फसल बीमा कृषि मंत्री श्री मीणा को दिया ज्ञापन

केंद्र EWS आरक्षण 2024

राठौड़ ने केंद्र सरकार इन माँगो पर जल्द से जल्द सकारात्मक फ़ैसला ले। उन्होंने केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की माँगो को लगातार अनसुना व दरकिनार किया जाएगा यह वर्ग हाथ पर हाथ धरे बैठने वाला नहीं है। इसका अंजाम केंद्र की भाजपा सरकार को भुगतना ही होगा

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Back to top button