ब्रेकिंग न्यूज

शाहपुर कंडी बांध – पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, मोदी सरकार ने लगाई पानी पर रोक

Seen media digital desk – नई दिल्ली– शाहपुर कंडी बांध पाकिस्तान अपनी हरकते से बाज नही आ रहा है। इसी बीच मोदी सरकार एक्शन लिया है कि अब हो पाकिस्तान की ओर बह रही रावी नदी का पानी पाकिस्तान को नहीं मिलेगा। सरकार ने पंजाब में शाहरपुर कंडी बांध क्रिकेट को बंद कर दिया है और इस बांध में पानी भरना शुरू हो गया है

मोदी सरकार की ओर से एक्शन लेते हुए कहा है कि पाकिस्तान को पानी नहीं मिलेगा बात का गेट बंद कर दिया है जब बात के अंदर पानी का भंडारण 400 फिट हो जाएगा उसके बाद ही पानी दिया जाएगा|

जम्मू कश्मीर में 32000 और पंजाब में 5000 हेक्टर भूमि इस पानी से सिंचाई होती है इस परियोजना से 200 मेगा वाट बिजली का उत्पादन भी होता है।

यह भी पढ़े – Wheat Purchase MSP Rate – किसानों के घर लगा चार चांद 10मार्च से MSP रेट पर गेहूं की होगी खरीद, 125 रुपए मिलेगा बोनस

शाहपुर कंडी बांध

मोदी सरकार ने इस बाध से जम्मू कश्मीर को 1150 क्यूसेक और पंजाब को 200 क्यूसेक पानी देने की बात कही। जम्मू कश्मीर में हाल ही में 1380 मीटर लंबी एक नहर का निर्माण चल रहा है इस नहर के निर्माण के बाद लोगों को सिंचाई के लिए उचित पानी मिलेगा।

रवि नदी का पानी पूरे भारतवासियों का हक बनता है बांधने होने के कारण रवि नदी में 2 मिलियन एकड़ फीट पानी माधोपुर के नीचे पाकिस्तान में जा रहा था, अब यह पानी बिल्कुल भी नहीं जाएगा।

मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को पानी देने के लिए केंद्र सरकार ने 2018 में शाहपुर कंडि बांध का शीलानाश किया था। इस बात को बनाने के लिए सरकार को 2800 करोड रुपए की लागत लगी जो अब बनकर तैयार हुआ है।

1980 में रणजीत सागर बांध के पानी के लिए जम्मू कश्मीर के किसानों को हक दिलाने का वायदा हुआ था लेकिन पंजाब ने इस वादे से पलटी मार कर जम्मू कश्मीर के किसानों को पानी नहीं दिया।

यह भी पढ़े – CM किसान कल्याण योजना – मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत इन किसानो को मिलेंगे 3 हजार, पढ़े पूरी खबर

शाहपुर कंडी बांध

जम्मू कश्मीर को पानी दिलाने के लिए सरकार ने 60 किलोमीटर लंबी रवि तभी नहर का निर्माण करवाया नहर का निर्माण होने के बाद बांध नहीं होने के कारण देर में उचित पानी नहीं मिला 2014 भाजपा की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेश मामले को संज्ञान में लीन हुए बांध बनाने की बात की और पाकिस्तान को पानी बंद कर दिया।

रवि नदी हिमाचल प्रदेश के रोहतांग के पास से निकलती है हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर और पंजाब से होकर यह नदी पाकिस्तान तक जाती है|

यह नदी भारत की एक बड़े भूभाग में यात्रा करते हुए पाकिस्तान की पंजाब बारात में पहुंचती है जहां पर लोगों को पीने के लिए इस नदी का पानी मिलता है।

यह भी पढ़े – कृषक मित्र योजना 2024 – कृषक मित्र योजना के तहत किसानो को मिलेगा 3HP पम्प बिलकुल फ्री , यहाँ पर करे आवेदन

शाहपुर कंडी बांध

लेकिन पाकिस्तान लगातार अपने हरकतों से बाहर नहीं आ रहा था तो मोदी ने पंजाब में एक बड़ा पान बना कर इस पानी को एकता करना शुरू कर दिया और जम्मू कश्मीर के लोगों को सिसई के लिए देना शुरू कर दिया इसलिए पाकिस्तान को एक बूंद भी पीने का पानी नहीं मिलेगा आगे की अपडेट देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।

Join Wtsp Group – यहाँ क्लिक करे

SURESH SIYAK

🚀 Founder of Seen Media Digital Desk 🌟 Passionate about Culture & Rural Development 🌾 Bringing you the latest updates in the world of Rajasthan 🌿 Committed to sustainable growth and community empowerment 📍 Based in the heart of Rajasthan, India 🇮🇳

Related Articles

Back to top button