Alwar Breaking News – दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में सांसद के टूटा दु:खो का पाहड़ 1 की मौत 2 घायल
Seen Media Digital Desk: नई दिल्ली – Alwar Breaking News भीषण हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई है।
कार हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मानवेंद्र सिंह और उनका बेटा हमीर सिंह घायल हुआ है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसा मंगलवार शाम अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी (हरियाणा बॉर्डर) में हुआ। घायलों को अलवर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Alwar Breaking News
इसी कार में मानवेंद्र सिंह का परिवार सवार था।
बेटे का हाथ-नाक टूटा, पूर्व सांसद की पसली टूटी
बताया जा रहा है कि इनके साथ ड्राइवर भी था, जो अभी गंभीर घायल है। इस हादसे में मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह के हाथ और नाक में फ्रैंक्चर हुआ है। वहीं पूर्व सांसद के सीने की पसली टूटी है और फेफड़ा भी फट गया है। सभी का इलाज शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े – Pm Kisan 16th Kist – Pm सम्मान निधि की 16वीं क़िस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट क़िस्त से पहले करना होगा यह जरुरी काम
Alwar Breaking News
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अलवर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और हॉस्पिटल के बाहर जाब्ता तैनात किया गया है।
हादसे में पूर्व सांसद की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई। शव को अलवर के हॉस्पिटल में रखवाया है।
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024- आखिर क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ? पढ़े हकीकत
Alwar Breaking News
बालोतरा जिले के जसोल में है पैतृक गांव
पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश एवं वित्त मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं। बाड़मेर जैसलमेर से एक बार सांसद बने हैं, वहीं उनकी पत्नी चित्रा सिंह उनके साथ में राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं।
इनके एक बेटा और एक बेटी है। लंबे समय से जोधपुर एयरफोर्स एरिया में रहते है। इनका पैतृक गांव बालोतरा जिले की जसोल है। पूर्व विदेश मंत्री की पुत्रवधू चित्रा सिंह चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ राजघराने परिवार से हैं।
One Comment